Logo
Adam Gilchrist on Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आने वाला सबसे महान तेज गेंदबाज बताया।

Adam Gilchrist on Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं। बुमराह अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा 29 विकेट ले चुके हैं। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज भारत को जीत की उम्मीद दिलाई हैं। 

बुमराह की ऐसी गेंदबाजी देख ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा- जिस तरह बुमराह ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस-नहस करके रख दिया, उसको देखकर मेरे पास बुमराह की तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने कहा- भारतीय सुपर स्टार जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में अब तक का महान तेज गेंदबाज है।

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका, दूसरी टीम कौन? जानिए भारत के लिए क्या समीकरण बन रहे

गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट को बताया कि 'मेलबर्न में बुमराह सबसे अलग गेंदबाज लग रहे हैं। ऐसा लग रहा कि बाकी सब गेंदबाज एक जगह गेंदबाजी कर रहे और बुमराह किसी दूसरे ग्रह पर खेल रहे हैं। उन्हें देखना बहुत प्रभावशाली है। इसका वर्णन करने के लिए हमारे पास शब्द खत्म हो रहे हैं। वह एक विश्व स्तरीय कलाकार हैं, हमने यहां एमसीजी में अब तक जितने भी बेहतरीन कलाकार देखे हैं उनमें से एक है'। 

इसे भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया 

रविवार को बुमराह ने अपने 200 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही बुमराह विश्व के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 20 से कम के औसत से 200 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह का औसत 19.52 का है। बुमराह ने विश्व क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल (376 @ 20.94), जोएल गार्नर (259 @ 20.97), कर्टली एम्ब्रोस (405 @ 20.99) और फ्रेड ट्रूमैन (307 @ 21.57) को पीछे छोड़ दिया है।

5379487