Logo
india vs australia 4th test: भारत के लिए मेलबर्न टेस्ट से पहले मुश्किलें खड़ी हो गईं। केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए। उन्हें प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर चोट लग गई। सवाल यही है कि वो बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं।

india vs australia 4th test: टीम इंडिया के लिए मेलबर्न टेस्ट से पहले बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। मेलबर्न में टीम इंडिया के प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं घुटने पर चोट लग गई। इसके बाद रोहित काफी देर तक घुटने की आइस पैक से सिकाई करते नजर आए। रोहित से पहले केएल राहुल को भी अभ्यास सत्र के दौरान कलाई के पास चोट लग गई थी। भारत को 4 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतरना है। 

रोहित शर्मा को घुटने पर चोट थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दया के साथ अभ्यास के दौरान लगी। इस चोट के बाद भी वो कुछ देर बैटिंग करते रहे लेकिन बाद में तकलीफ बढ़ने पर उन्होंने मेडिकल हेल्प ली। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारतीय कप्तान रोहित ने बाद में अपना गियर उतार दिया और फिजियो उनके पास आए और घुटने पर आइस पैक लगाया। जब फिजियो आइस पैक लगा रहे थे, तब रोहित के चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता था।

रोहित के बाएं घुटने में लगी चोट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में अभी चार दिन बाकी हैं, जो 1-1 से बराबर है। भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं होगी और वह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए समय पर उपलब्ध होंगे। बाद में आकाश दीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। आकाश दीप ने कहा, 'जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो इस तरह के झटके आम बात है। मुझे लगता है कि यह विकेट सफेद गेंद के लिए था, इसलिए गेंद नीचे रह रही थी। कोई चिंता की बात नहीं है।'

एक दिन पहले चोटिल हुए थे केएल राहुल 
एक दिन पहले ही मेलबर्न में ही टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान ओपनर केएल राहुल की कलाई पर गेंद लग गई थी। फिर फिजियो ने उनका इलाज किया था। एक वीडियो में राहुल को प्राथमिक उपचार के दौरान दाहिना हाथ पकड़े देखा गया था। राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने 6 पारी में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। राहुल ने अब तक 2 अर्धशतक लगाए हैं। चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं।

जहां तक रोहित की बात है तो वो पिछले पांच टेस्ट में उनका प्रदर्शन फीका रहा है। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो रोहित पर्थ में सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसे भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रनों से जीता था। इसके बाद वे एडिलेड और ब्रिसबेन में अगले दो टेस्ट के लिए वापस लौटे। हालांकि, रोहित प्रदर्शन करने में विफल रहे और पिछली तीन टेस्ट पारियों में 3, 6 और 10 रन ही बनाए। 

5379487