akashdeep jasprit bumrah partnership: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन भारत ने फॉलोऑन टाल दिया। रवींद्र जडेजा जब 9वें बैटर के रूप में आउट हुए, तब भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 33 रन की दरकार थी। इसके बाद आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 39 रन जोड़े और भारत के स्कोर को 250 के पार ले गए। इसके साथ ही भारत ने फॉलोऑन टाल दिया। इसका मतलब ये है कि अब ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। चौथे दिन स्टम्प्स तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए थे। आकाश दीप 27 और बुमराह 10 रन पर नाबाद लौटे।
आकाश दीप ने बुमराह के साथ संभलकर बल्लेबाजी की और फॉलोऑन टालने के लिए एक-एक रन जोड़े और पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर भारत के स्कोर को 246 रन तक पहुंचाया और इस स्कोर पर पहुंचते ही फॉलोऑन टल गया और इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम की खुशी देखते ही बन रही थी। कोच गौतम गंभीर खुशी के मारे कुर्सी से उछल पड़े। रोहित और विराट भी काफी खुश नजर आए। तीनों ने हाइ फाइव दिया।
आकाश दीप यहीं नहीं रूके उन्होंने एक बॉल बाद ही कमिंस की गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में ऐसा लंबा छक्का लगाया कि विराट कोहली बच्चों की तरह उछलने लगे। वो गेंद देखने के लिए दौड़कर ड्रेसिंग रूम से बाहर आए। कोहली का ये वीडियो वायरल हो रहा।
Akash Deep makes sure India avoid the follow-on and then smashes Pat Cummins into the second level!#AUSvIND pic.twitter.com/HIu86M7BNW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
आकाश दीप का छक्का
भारतीय पारी के 75वें ओवर की चौथी गेंद पैट कमिंस ने बल्ले के थोड़ा आगे फेंकी और आकाश दीप ने अपने पैर हटाए और पूरी तरह से गेंद को हवा में उछाल दिया। गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के पार छक्के के लिए गई। ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली दौड़कर शीशे तक आए और खुशी के मारे गेंद को ही देखने लगे।
इस एक शॉट से आकाश दीप ने अपने इरादे जाहिर कर दिए कि वो अबतक फॉलोऑन टालने के लिए खेल रहे थे और अब चौथे गियर में बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि, खराब रोशनी की वजह से अंपायर ने पहले खेल रोका और फिर स्टम्प्स की घोषणा कर दी। बता दें कि आकाश दीप अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 18 गेंद में फिफ्टी भी उड़ाई है।
भारत अगर गाबा टेस्ट में 246 रन नहीं बना पाया तो क्या होगा? क्या है फॉलोऑन नियम और इसका असर क्या होगा
आकाश दीप ने 31 गेंद पर 27 और बुमराह ने 27 गेंद पर 10 रन जोड़ लिए हैं। अब बुधवार को ब्रिसबेन टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन है। अगर आखिरी दिन भी ये दोनों कुछ और ओवर बल्लेबाजी करने में सफल रहे तो फिर मैच और दिलचस्प हो जाएगा। इन दोनों गेंदबाजों ने बल्ले से अहम साझेदारी कर कम से कम भारतीय टीम पर मंडरा रहे हार के खतरे को काफी हद तक कम कर दिया है।
The moment India avoided follow on !!#AuSvINDiA
— Indian Cricket Team (@incricketteam) December 17, 2024
Akashdeep and Jasprit Bumrah Heroics at the Gabba 🔥#INDvsAUS #GabbaTestpic.twitter.com/o6tmsSv6st
कैसा रहा ब्रिसबेन टेस्ट का चौथा दिन
भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन कल के 51/4 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। दिन की पहली ही गेंद पर केएल राहुल को जीवनदान मिला, जब पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने राहुल का कैच छोड़ दिया। इसके बाद राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की। लेकिन, दूसरे छोर पर रोहित शर्मा फिर नाकाम रहे। भारत को 74 रन पर पांचवां झटका लगा। लेकिन रविंद्र जडेजा ने राहुल का अच्छा साथ दिया। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।
केएल राहुल का स्मिथ ने नाथन लियोन की गेंद पर स्लिप में कैच लपका। नीतीश रेड्डी ने 16 रन के लिए 61 गेंद खेली और कंगारू गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखा। रेड्डी और जडेजा के बीच 53 की पार्टनरशिप हुई। जडेजा 123 गेंद पर पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत का कोई विकेट नहीं गिरा।