Logo
Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रैक्टिस मैच रद्द करने के बीसीसीआई के फैसले पर हैरानी जताई है।

Border-Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होना है। हालांकि, इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। बीसीसीआई ने प्रैक्टिस मैच को रद्द कर दिया है। इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने हैरानी जताई है। 

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया। जियो सिनेमा पर चर्चा के दौरान कुंबले ने कहा कि अभ्यास मैच रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए आदर्श तैयारी होती। 

अनिल कुंबले ने कहा,"मैं थोड़ा हैरान हूं कि भारत के पास पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच नहीं है, क्योंकि यह एक आदर्श तैयारी होती। चाहे आप नेट्स में कितना भी अभ्यास कर लें, मैदान पर उतरना और मैच में कुछ गेंदबाजों का सामना करना बिल्कुल अलग होता है।"

इस बीच, बीसीसीआई ने दो बल्लेबाजों केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ही वहां भेज दिया है। ये दोनों खिलाड़ी इंडिया-ए के स्क्वॉड से जुड़ेंगे और ऑस्ट्रेलिय़ा-ए के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में हिस्सा ले सकते हैं। ये मुकाबला 7 नवंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित-विराट समेत भारतीय बैटर्स क्यों स्पिन के आगे टेक रहे घुटने? सुनील गावस्कर ने बताई पते की बात

सूत्रों के अनुसार, राहुल और जुरेल मंगलवार तक इंडिया-ए टीम से जुड़ जाएंगे और दूसरे 4 दिवसीय मैच में खेलेंगे, ताकि उन्हें 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ की तैयारी के लिए कुछ गेम टाइम मिल सके। राहुल ने भारतीय होम सीजन में तीन टेस्ट खेले। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भी उतरे थे। इस टेस्ट की दोनों पारियों में केएल राहुल नाकाम रहे थे। इसके बाद उन्हें बाकी दो टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। 

jindal steel jindal logo
5379487