Anmolpreet singh century: पंजाब के बैटर अनमोलप्रीत सिंह ने इतिहास रचा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 35 गेंद में शतक ठोका है। ये किसी भी भारतीय का लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। यह ओवरऑल लिस्ट ए में तीसरा सबसे तेज शतक है। ऑस्ट्रेलिया के बैटर जेक फ्रेजर-मैकगर्क (29 गेंद) और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
अनमोलप्रीत की इस उपलब्धि ने यूसुफ पठान का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2009-10 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा की ओर से खेलते हुए 40 गेंदों पर शतक बनाया था। डिविलियर्स के नाम अभी भी सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने जनवरी 2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए 44 गेंदों पर 149 रन बनाए थे।
अनमोलप्रीत की धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश के 164 रनों के लक्ष्य को 12.5 ओवर में हासिल कर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने 45 गेंदों पर 12 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 115 रन बनाए। अनमोलप्रीत, जो पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेल चुके हैं का प्रदर्शन सामान्य रहा, लेकिन पिछले महीने आईपीएल की मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।