Logo
Hernan Fennell T20I double hat-trick: अर्जेंटीना के गेंदबाज हर्नान फेनेल ने बीते रविवार को केमैन आयलैंड के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर मुकाबले के दौरान डबल हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए।

Hernan Fennell T20I double hat-trick: टी20 में चार गेंद में कोई गेंदबाज 4 विकेट ले, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। अर्जेंटीना के पेसर हर्नान फेनेल ने ऐसा ही कारनामा रविवार को केमैन आयलैंड के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर मुकाबले में किया। फेनेल ने लगातार 4 गेंदों पर केमैन आयलैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट किया और डबल हैट्रिक पूरी की। वो मेंस टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज हैं। 

36 साल के हर्नान फेनेल से पहले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, श्रीलंका के पूर्व पेसर लसिथ मलिंगा, आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और लेसोथो के वसीम याकूब ने मेंस टी20 में डबल हैट्रिक यानी 4 गेंदों में चार विकेट लेने का कारनामा किया हुआ है। फेनेल ने केमैन आयलैंड की पारी के आखिरी ओवर में ट्राय टेलर, एलिस्टर इफिल, रोनाल्ड ईबैंक्स और एलेसेंड्रो मॉरिस का शिकार किया। मैच में फेनेल ने 14 रन देकर कुल 5 विकेट झटके। 

माल्टा के वसीम अब्बास, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, सर्बिया के मार्क पावलोविच, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, मलिंगा और अब फेनेल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 में एक से अधिक बार हैट्रिक ली है। 

यह फेनेल की दूसरी टी20 हैट्रिक है, इससे पहले उन्होंने 2021 में एंटीगुआ में पनामा के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर इवेंट में हैट्रिक ली थी। फेनेल की घातक गेंदबाजी की वजह से केमैन आयरलैंड की टी20 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी। इसके जवाब में अर्जेंटीना की टीम 94 रन ही बना सकी और मैच हार गई। 

5379487