Logo
Robin Uthappa PF Fraud case: रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। उथप्पा पर प्रोविडेंट फंड में धोखाधड़ी का आरोप है।

Robin Uthappa Arrest Warrant Issued: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ प्रोफिडेंट फंड (provident fund) धोखाधड़ी के बाद गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ है। उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी से पैसा काटने के बावजूद उनके पीएफ अंशदान को जमा नहीं किया। इसके बाद पीएफ रीजनल कमिश्नर ने पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। 

रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज़ लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं और कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ अंशदान के रूप में 23 लाख रुपये काटने के बावजूद राशि को उनके खाते में जमा नहीं कराया। इसी वजह से इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया है। यह वारंट बेंगलुरु में केआर पुरम के रीजनल पीएफ कमिश्नर-टू और वसूली अधिकारी, सदाक्षर गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया था। रेड्डी का आरोप है कि उथप्पा से 23 लाख रुपये वसूले जाने थे। 

पुलकेशिनगर पुलिस के एसएचओ को जारी नोट में कहा गया, क्योंकि पीएफ की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है इसलिए ये ऑफिस श्रमिकों के पीएफ खातों का निपटान करने में असमर्थ है। उपरोक्त को देखते हुए, आपसे अनुरोध है कि गिरफ्तारी वारंट को लागू करें। आदेश के मुताबिक, उथप्पा अगर राशि जमा कराते हैं तो वारंट रद्द हो जाएगा। उथप्पा फिलहाल परिवार के साथ दुबई में रहते हैं। 

उथप्पा ने 2022 में घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने 2006 में डेब्यू किया था। 46 वनडे और 13 टी20 खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 934 रन और 249 रन बनाए थे। उथप्पा के करियर का मुख्य आकर्षण टी20 विश्व कप 2007 था, जहां उन्होंने कुछ छोटी भूमिकाएं निभाईं और एमएस धोनी के नेतृत्व में भारत के पहले टी20 विश्व कप खिताब में योगदान दिया। उथप्पा ने आईपीएल में 4952 रन बनाए थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को क्रमशः 2012 और 2022 में आईपीएल खिताब जीतने में मदद की थी।

5379487