IND vs AUS 1st Test Live Updates: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट शुक्रवार  (22 नवंबर ) से  पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। पर्थ के नए स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। 

टीम इंडिया ने बैलेंस करने के लिए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू कराया है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं। भारत ने शुभमन गिल के स्थान पर देवदत्त पड्डिकल को खिलाया है। वहीं, रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में यशस्वी के साथ केएल राहुल ओपन करेंगे। इधर, तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा का भी डेब्यू हुआ है। स्पिन गेंदबाजी की कमान वाशिंगटन सुंदर के कंधों में रहेगी। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1st Test Day-1 Live Score Updates: 

पिच कंडीशंस 
ऑप्टस स्टेडियम की पिच गति और उछाल के लिए जानी जाती है। हालांकि यह विश्व क्रिकेट की सबसे तेज पिच माने जाने वाली वाका की पिच की तरह नहीं है। ठंडे मौसम में अक्सर यहां पिच में दरारें पड़ती हैं, जिससे खेल आगे बढ़ने पर सीमरों और स्पिनरों को समान रूप से मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: रनों का भूखा है यह खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में बल्ला चला तो बनेगा वर्ल्ड क्लास प्लेयर  

हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 52 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 9 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली। बाकी 30 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। भारत को जिन 9 टेस्ट में जीत मिली, उनमें से 4 जीत पिछले 2 ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली थी। 

भारत प्लेइंग 11 
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
 
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।