Logo
Ashton Agar One Handed Batting: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्टन एगर ने शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में गजब का जज्बा दिखाया और अपनी टीम के लिए चोटिल होने के बावजूद एक हाथ से बैटिंग की।

Ashton Agar One Handed Batting: कंधे में चोट पर क्रिकेट के लिए ऐसा जुनून कि एक हाथ से बल्लेबाजी की। ये नजारा देखने को मिला शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्टन एगर ने गजब का जज्बा दिखाया और अपनी टीम के लिए चोटिल होने के बावजूद 11 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। कंधे में चोट और दर्द के बावजूद एगर ने एक हाथ से बल्लेबाजी की। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उतरे एगर ने इस पारी के दौरान विक्टोरिया के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया। कई बार गेंद उनके शरीर पर भी लगी। लेकिन उन्होंने 15 रन की साझेदारी की

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 310 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कंधे की चोट से जूझ रहे एश्टन एगर 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे। उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ शतकवीर जोएल कर्टिस का पूरा साथ दिया और आखिरी विकेट के लिए 15 रन जोड़े। इस साझेदारी की मदद से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 325 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। एगर की पारी का अंत केवल 5 गेंद में हो गया। वो खाता तक नहीं खोल पाए लेकिन उनके हौसले और जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा। इतनी तकलीफ और दर्द में होने के बावजूद एगर बल्लेबाजी के लिए उतरे और एक हाथ से ही सही लेकिन आउट होने तक बैटिंग की। दूसरी तरफ कर्टिस 119 रन पर नाबाद लौटे। 

हालांकि, एश्टन एगर की ये बहादुरी टीम के काम नहीं आई। विक्टोरिया ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में विक्टोरियो ने 373 रन बनाए थे और 206 रन की लीड ली थी। दूसरी पारी में एगर की टीम ने 325 रन बनाए। इस तरह विक्टोरिया को जीत के लिए 120 रन का टारगेट मिला, जिसे विक्टोरिया ने 2 विकेट पर ही हासिल कर लिया। 

5379487