Pakistan vs Australia: बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टी20 में शानदार बल्लेबाजी की। बाबर अर्धशतक से चूक गए। वो 28 गेंद में 41 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके मारे। हालांकि, इस दौरान बाबर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। होबार्ट टी20 में 41 रन की पारी के साथ ही बाबर के टी20 इंटरनेशनल में 4192 रन हो गए हैं। वहीं, कोहली के खाते में 4188 रन हैं।
बाबर आजम के अब 126 टी20 में 4192 रन हैं। उनके नाम 3 शतक और 36 अर्धशतक हैं। पहले स्थान पर काबिज रोहित शर्मा ने 159 टी20 में 4231 रन बनाए हैं। यानी बाबर टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बनने से महज 39 रन दूर हैं। रोहित ने टी20 में 5 शतक और 32 अर्धशतक ठोके हैं। विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 125 टी20 में 4188 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 38 अर्धशतक हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 56 रन में गंवाए 9 विकेट, 117 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया के पास क्लीन स्वीप का मौका
मोहम्मद रिजवान के 104 टी20 में 3329 रन हैं। उन्होंने 1 शतक और 29 अर्धशतक जमाए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दूसरी बार पाकिस्तान के वाइट-बॉल कप्तान के पद से हटने वाले बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने वनडे सीरीज में सिर्फ 80 रन बनाए। टी20 सीरीज में बाबर पहले और दूसरे दोनों ही मैचों में 3 रन पर आउट हो गए थे।
होबार्ट टी20 में बाबर ने पारी की शुरुआत की और 13वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा। इस बल्लेबाज ने मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को ओवर में तीन चौके जड़े। मैच की अगर बात करें तो पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 58 रन था लेकिन इसके बाद 56 रन के भीतर 9 विकेट गिर गए और पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई। एरोन हार्डी ने 3 विकेट लिए।