Who is Ben Curran: एक परिवार के तीन सदस्य इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हों और चौथा कतार में हो ऐसा कम ही देखने और सुनने को मिलता है। लेकिन करेन फैमिली इसका उदाहरण है। सैम और टॉम करेन जहां इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले, पिता केविन करेन जिम्बाब्वे की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले अब इस परिवार का चौथा सदस्य बेन करेन भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए कतार में है।
बेन करेन, जोकि केविन के बेटे हैं को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में चुना गया है। दोनों सगे भाइयों टॉम और सैम ने सोशल मीडिया पर बेन को बधाई दी। उन्होंने लिखा,'यह बहुत खास खबर है, आपके लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती। आज कोई अपने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ नीचे देख रहा होगा।' सैम ने अपने पिता केविन का जिक्र करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा। टॉम ने उस स्टोरी को फिर से पोस्ट किया और कहा,'वह भी वैसा ही है। बहुत गर्व है।'
बेन के पिता भी जिम्बाब्वे की तरफ से खेले
बेन के पिता केविन करेन ने जिम्बाब्वे के लिए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में 11 वनडे मैच खेले। उन्होंने 9 विकेट लिए और दो अर्धशतकों के साथ 287 रन बनाए। केविन का इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में एक लंबा करियर था और जब तक जिम्बाब्वे को टेस्ट दर्जा मिला, तब तक उन्होंने इंग्लिश रेजीडेंसी के लिए अपनी 10 साल की योग्यता पूरी कर ली थी और उन्हें वापस जाने का लालच नहीं था। करेन बाद में जिम्बाब्वे के सहायक कोच बन गए और 2006 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत में दौरे पर गए दल का हिस्सा भी थे। केविन करेन का निधन 53 साल की उम्र में हुआ, तब वो जिम्बाब्वे में मैशोनलैंड ईगल्स के मुख्य कोच थे।
बेन के भाई सैम और टॉम करेन इंग्लैंड के लिए खेले
केविन करेन के बड़े बेटे टॉम और छोटे सैम करेन ने इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और सफल भी रहे। लेकिन बेन को कभी इंग्लैंड की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। 28 साल के बेन ने 45 फर्स्ट क्लास मैच में 34 की औसत से 2429 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं। बेन ने 36 लिस्ट-ए मैच में 999 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और 8 फिफ्टी जमाई है।
कौन हैं बेन करेन?
बेन ने 2022 तक नॉर्थम्पटनशर का प्रतिनिधित्व किया, उसके बाद वे जिम्बाब्वे में क्रिकेट खेलने चले गए, जहां उन्होंने अपना अधिकांश बचपन बिताया। इस सीज़न में, वे प्रो50 लिस्ट ए प्रतियोगिता और प्रथम श्रेणी के लोगान कप दोनों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, और हाल ही में उन्होंने ज़िम्बाब्वे चयन के लिए खुद को उपलब्ध कराया था। उन्हें केवल अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए बुलाया गया है, जो 11 दिसंबर से शुरू होगी।