IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया में डंका बजा दिया है। ध्रुव जुरेल ने 80 रन की पारी खेली। ध्रुव की बल्लेबाजी देख टीम मैनेजमेंट उन्हें पहले टेस्ट में मौका दे सकते हैं।
दरअसल, ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सुझबूझभरी पारी खेली। जब बाकी भारतीय बल्लेबाज आउट हो गए तो जुरेल ने एक मोर्चा संभाला। जुरेल ने 186 गेंदों पर 80 रन बनाए। इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की पारी 161 रन पर सिमट गई। ध्रुव एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो टिककर खेल पाए। देवदत्त पड्डिकल ने 26 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 16 रन बनाए।
ध्रुव जुरेल ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
Bro came at 11/4 and scored brilliant 50* . A player to watch out for in future🌟. #DhruvJurel pic.twitter.com/aXCfCKqnMk
— Harshal⁴⁵ (@Harshalhgggy) November 7, 2024
ध्रुव जुरेल भारत के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हैं। वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत के साथ शामिल हैं। ध्रुव की 80 रन की पारी में उनका धैर्य दिखा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी ऐसे ही धैर्यभरी पारी की जरूरत होगी। ऐसे में ध्रुव जुरेल को खिलाया जा सकता है। हालांकि टीम का मैनेजमेंट ध्रुव जुरेल से पहले ऋषभ पंत को मौका देगा, लेकिन दोनों को एकसाथ भी खिलाया जा सकता है, क्योंकि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फ्लॉप रहे हैं। राहुल को मीडिल ऑर्डर में खिलाया जा रहा है। खराब फॉर्म के चलते ध्रुव की जगह बन सकती है।