IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया में डंका बजा दिया है। ध्रुव जुरेल ने 84 रन की पारी खेली। ध्रुव की बल्लेबाजी देख टीम मैनेजमेंट उन्हें पहले टेस्ट में मौका दे सकते हैं।
दरअसल, ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सुझबूझभरी पारी खेली। जब बाकी भारतीय बल्लेबाज आउट हो गए तो जुरेल ने एक मोर्चा संभाला। जुरेल ने 186 गेंदों पर 80 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की पारी 161 रन पर सिमट गई। ध्रुव एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो टिककर खेल पाए।