Logo
India’s record in Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी। भारत पिछले चार मौकों पर ट्रॉफी जीता है। उसके पास जीत का पंच लगाने का मौका है। भारत को जिन 5 वेन्यू पर टेस्ट खेलने हैं, वहां कैसा है रिकॉर्ड आइए जानते हैं।

India’s record in Australia: 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है। पिछले दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने मेजबान टीम को उसके घर में 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया है। भारत के पास इस बार जीत का पंच लगाने का मौका है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि भारत को जिन पांच वेन्यू पर टेस्ट खेलने हैं, वहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है। 

भारत को ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेलना है। इसे बल्लेबाजों का कब्रगाह माना जाता है। इसके बाद दूसरा टेस्ट एडिलेड, फिर ब्रिसबेन, चौथा मुकाबला मेलबर्न और फाइनल टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ही टेस्ट खेला गया है। 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली ने इस टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोका था। 

एडिलेड में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने 13 टेस्ट खेले हैं। इसमें से 2 जीते, 8 हारे और तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। पिछले दौरे पर भारत इसी मैदान पर डे नाइट टेस्ट में टेस्ट इतिहास के अपने सबसे छोटे स्कोर 36 रन पर ढेर हुआ था। ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर कभी भी पिंक बॉल टेस्ट यहां नहीं हारा है। 2018-19 दौरे पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में जीत हासिल की थी। हालांकि, तब ये डे टेस्ट था। 

ब्रिसबेन में कैसा है भारत का प्रदर्शन
भारत ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान में 7 टेस्ट खेले हैं। इसमें से 1 में जीत मिली है जबकि 5 टेस्ट भारत ने यहां हारे हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने ब्रिसबेन में इकलौती जीत हासिल की थी। तब भारत ने 32 साल बाद गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था। 

मेलबर्न भारत के लिए लकी ग्राउंड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कुल 14 टेस्ट खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 4 जीते और 8 टेस्ट गंवाए हैं। 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने इसी वेन्यू पर सबसे अधिक 4 टेस्ट जीते हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट जीत भी यहीं 1977-78 में मिली थी। भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट जीते हैं। भारत यहां पिछला टेस्ट 2011 में हारा था। यहां 13 साल से भारत ने कोई टेस्ट गंवाया नहीं। 

सिडनी में भारत की राह मुश्किल
भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराया था। तब आऱ अश्विन और चोटिल हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ कराया था। भारत ने अबतक सिडनी में 13 टेस्ट खेले हैं और इसमें 1 जीता, 5 हारे और 7 टेस्ट ड्रॉ कराए हैं। भारत ने यहां इकलौता टेस्ट 1978 में जीता था। यानी भारत 46 साल से यहां टेस्ट नहीं जीत पाया है। 

jindal steel jindal logo
5379487