pcb icc controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान अपने सीईओ और टूर्नामेंट निदेशक समैर अहमद सैयद की अनदेखी पर कड़ी नाराजगी जताई। पीसीबी इस मामले को लेकर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने विरोध दर्ज कराएगा।
सूत्रों के अनुसार, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी आईसीसी की ओर से दी गई सफाई से संतुष्ट नहीं हैं। आईसीसी का कहना है कि वे समापन समारोह में मोहसिन नक़वी को स्टेज पर बुलाने की योजना बना रहे थे लेकिन जब वह फाइनल में नहीं पहुंचे, तो योजना बदल दी गई।
आईसीसी की कथित गलतियां बनीं विवाद का कारण
पीसीबी ने आईसीसी की इस सफाई को खारिज कर दिया है और दावा किया है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई बार पाकिस्तान को लेकर गलतियां की गईं। इनमें सबसे प्रमुख मामला भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के लाइव प्रसारण में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक लोगो को बदलना शामिल था।
इसके अलावा, लाहौर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के कारण भारत का नेशनल एंथम बजा दिया गया था। आईसीसी ने इसे एक प्लेलिस्ट की गड़बड़ी बताया और कहा कि गलती को तुरंत ठीक कर दिया गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं को BCCI अधिकारियों ने दिया सम्मान
फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ‘व्हाइट जैकेट’ दिए जबकि आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी और विजेता टीम को मेडल दिए।
इस दौरान बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर टूज़ भी मंच पर मौजूद थे, लेकिन पीसीबी के किसी भी अधिकारी को मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे पाकिस्तान बोर्ड खासा नाराज है।
हालांकि, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने टूर्नामेंट की सफलता पर संतोष जताया और इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'मैं अपनी टीम, सुरक्षा एजेंसियों, प्रांतीय सरकारों, आईसीसी अधिकारियों और मेहमान टीमों का आभार प्रकट करता हूं, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर गर्व महसूस हो रहा है।"