Logo
CPL 2024: वेस्टइंडीज का घरेलू फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग चल रहा है। टूर्नामेंट में लीग स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं।

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग में वेस्टइंडीज के 21 साल के युवा बैटर ने कमाल कर दिया। उन्होंने ग्रुप स्टेज मैच में इतना लंबा सिक्स लगाया, जिसे देखकर आंद्रे रसेल तक हैरान रह गए। 

किसने लगाया सिक्स 
ट्रिन्बागो नाइट राइडर्स के बैटर शकेरे पैरिस ने बुधवार को गयाना अमेजॉन वॉरियर्स के खिलाफ मैच खेला। गयाना ने पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए। जवाब में नाइट राइडर्स से पैरिस और सुनील नरेन ओपनिंग करने उतरे। 

कितना लंबा सिक्स लगाया 
पैरिस ने पावरप्ले के तीसरे ओवर में गुडाकेश मोटी के खिलाफ मिड-विकेट की दिशा में स्लॉग स्वीप शॉट खेलकर सिक्स लगाया। यह सिक्स 124 मीटर का रहा। उनके सिक्स को देखकर टीम के आंद्रे रसेल, कायरन पोलार्ड और निकोलस पूरन भी चौंक गए। 

कितने रन बनाए
पैरिस ने 29 बॉल पर 29 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन का टारगेट हासिल कर लिया। टीम से आंद्रे रसेल ने 15 बॉल पर 4 छक्के लगाकर 36 रन बनाए। 
 

CH Govt hbm ad
5379487