बेंगलुरु. भारत का घरेलू सीजन दलीप ट्रॉफी से शुरू हो चुका है। 7 सितंबर को इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच मुकाबले के तीसरे दिन का खेल हुआ। इंडिया-ए के ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में अपने बाएं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
किसे आउट किया?
इंडिया-ए से खेलते हुए दूसरी पारी में ध्रुव जुरेल ने इंडिया-बी के मुशीर खान का बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। मुशीर ने पहली पारी में 191 रन की मैराथॉन पारी खेली थी। वह दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके और आकाश दीप का शिकार हो गए।
जुरेल ने एक हाथ से पकड़ा कैच
मैच के तीसरे दिन छठे ओवर में आकाश दीप ने लेग साइड पर गुड लेंथ बॉल फेंकी। मुशीर फ्लिक करने गए, लेकिन बॉल बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर की ओर चली गई। जहां जुरेल ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया। इस कैच के बाद जुरेल की तारीफ हो रही है, उनके कैच को एमएस धोनी से भी बेहतर बताया जा रहा है।
I.C.Y.M.I
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 7, 2024
Dhruv Jurel pulled off another stunner to dismiss the last innings centurion Musheer Khan 👌👌#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/6w5THkZElW
बैटिंग से कमाल नहीं कर सके जुरेल
जुरेल ने विकेटकीपिंग से कमाल किया, लेकिन पहली पारी में बैटिंग से वह 2 ही रन बना सका। वह दूसरी पारी में अब तक 5 कैच पकड़ चुके हैं, उन्होंने पहली पारी में एक ही कैच पकड़ा था। इंडिया-बी ने तीसरे दिन 6 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं। पहली पारी में इंडिया-ए ने 231 और इंडिया-बी ने 321 रन बनाए।