Logo
Sri lanka Squad For New Zealand ODI T20 Series : श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। पूर्व कप्तान दासुन शनाका को फिर नजरअंदाज किया गया है।

Sri lanka Squad For New Zealand ODI T20 Series : श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी। चरिथ असालंका वनडे और टी20 दोनों टीमों के कप्तान चुने गए हैं। वहीं, पूर्व कप्तान दासुन शनाका को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज दुश्मंता चमीरा टीम में नहीं हैं। शनाका और चमीरा को वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में भी नहीं चुना गया था। 

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुनशनाका ने इस साल जुलाई में भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान टी20 प्रारूप में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया था और जनवरी 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडेभी खेला था। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे टीम में कुसल परेरा की भी वापसी हुई है, जो वनडे विश्व कप के बाद पहली बार टीम में लौटे हैं। वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले भानुका राजपक्षे ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।

श्रीलंका की वनडे टीम में सीमर मोहम्मद शिराज भी लौटे हैं। कुसल परेरा ने लगभग एक साल से कोई वनडे नहीं खेला है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में नाबाद 55 रन की पारी की बदौलत उन्होंने इस टीम में जगह बनाई। 29 वर्षीय शिराज घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 18.75 की औसत से 84 विकेट लिए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने अब तक केवल चार ओवर ही गेंदबाजी की है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने वही स्क्वॉड बरकरार रखा है, जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरा था। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया ता। चामिंदु विक्रमसिंघे वनडे और टी20 दोनों टीमों में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे। 

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 9 और दूसरा 10 नवंबर को दांबुला में खेला जाएगा। इसके बाद 13 नवंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे दांबुला और बाकी दो वनडे 17 और 19 नवंबर को पल्लेकल में खेले जाएंगे। 

Sri lanka T20I squad vs New Zealand : चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालागे, जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो। 

Sri lanka ODI squad vs New zealand : चरिथ असालंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, डुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज। 

jindal steel jindal logo
5379487