Logo
Dodda Ganesh Appointed Kenya Head Coach: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश को केन्या की क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है।

Dodda Ganesh Appointed Kenya Head Coach: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें केन्या का हेड कोच बनाया गया है। डोडा ने भारत के लिए 4 टेस्ट और महज 1 वनडे खेला था और उन्होंने कुल मिलाकर 5 विकेट लिए थे। गणेश ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी। डोडा एक साल के लिए केन्या की क्रिकेट टीम के कोच रहेंगे। 

डोडा गणेश ने लिखा, "केन्या क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरा पहला लक्ष्य टीम को विश्व कप के लिए क्वालिफाई कराना है।" केन्या ने अब तक चार वनडे विश्व कप (1996, 1999, 2003 और 2011) और एक टी20 विश्व कप (2007) में हिस्सा लिया है। वैश्विक आयोजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में आया था, जब वे सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

डोडा गणेश केन्या के कोच बने
डोडा ने आगे कहा, "केन्या ने 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में विश्व कप में हिस्सा लिया था। मैंने उनकी लगन और कड़ी मेहनत देखी। मुझे नहीं पता कि पिछले 10 सालों में क्या हुआ, लेकिन मैं इतिहास के बारे में बात नहीं करना चाहता। सकारात्मक रूप से मैं जो देख रहा हूं, वह यह है कि केन्याई चैंपियन हैं।"

केन्या की क्रिकेट टीम के कोच के रूप में अपने पहले असाइनमेंट के बारे में कहा, "मैं एक पेशेवर कोच हूं और यहां आने से पहले, मैं गेंदबाजों और बल्लेबाजों को देखने के लिए यूट्यूब पर गया था, और मैं कह सकता हूं कि वे अच्छी स्थिति में हैं।"

गणेश ने कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और 104 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.42 की औसत से 365 विकेट लिए, जिसमें 20 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। उन्होंने 89 लिस्ट ए गेम भी खेले और 27.11 की औसत से 128 विकेट लिए। 

केन्या सितंबर में घरेलू मैदान पर आईसीसी विश्व कप चैलेंज लीग के साथ वापसी करेगा। इस प्रतियोगिता में पापुआ न्यू गिनी, डेनमार्क, कुवैत, जर्सी और कतर जैसी टीमें भी भाग लेंगी।

CH Govt hbm ad
5379487