Logo
Rohit Sharma fitness: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलिनन ने आलोचना की। कलिनन ने कहा कि रोहित काफी मोटे हैं और टेस्ट खेलने लायक उनकी फिटनेस नहीं।

Rohit Sharma fitness: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म और फिटनेस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सवालों के घेरे में है।  पर्थ टेस्ट मिस करने के बाद रोहित एडिलेड में उतरे थे लेकिन वो ओपनिंग करने के बजाए छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए। लेकिन ये फैसला उन्हें रास नहीं आया और रोहित दोनों ही पारियों में नाकाम रहे। भारत टेस्ट भी हार गया। अब रोहित के फॉर्म और फिटनेस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलिनन ने सवाल उठाए हैं। 

डेरिल कलिनन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'रोहित को देखें और फिर विराट। दोनों की फिजिकल कंडीशन को जांचें। रोहित ओवरवेट  हैं और अब क्रिकेटर जैसे नहीं दिखते हैं। वो अब चार-पांच टेस्ट की सीरीज खेलने लायक फिट नहीं दिख रहे।'

कलिनन ने आगे कहा, 'मैं फिर से यही कहूंगा। रोहित भारत में अच्छे हैं लेकिन मुझे हैरानी होगी अगर वो ऑस्ट्रेलिय़ा के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए मुश्किलें न बढ़ाएं। मुझे लगता है कि रोहित सपाट विकेट पर ही रन बना सकते हैं। भारत के बाहर उनका रिकॉर्ड देखें। जब भी वो साउथ अफ्रीका जाते हैं तो उन्हें देखकर यही लगता है कि उन्हें शॉर्ट पिच गेंद का सामना करने में दिक्कत होती है। मुझे ये बात पसंद नहीं वो अब मिडिल ऑर्डर में खेल रहे। उन्हें ऊपर आना चाहिए और फ्रंट से लीड करना चाहिए।'

रोहित का टेस्ट औसत गिरकर 41.54 हो गया, ये पिछले 6 साल में सबसे कम है। वो पिछली बार 2018 में भारत के लिए मध्य क्रम में खेले थे। 

5379487