Logo
Indian Cricket Team new Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गौतम गंभीर को इंडियन टीम का हेड कोच बनाया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ का आभार जताया।

Indian Cricket Team new Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गौतम गंभीर को इंडियन टीम का हेड कोच बनाया है। गंभीर, राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के समापन पर समाप्त हो गया था। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ का आभार जताया है।

BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच की घोषणा की। उन्होंने एक्स (पूर्व में Twitter) पर लिखा, ''मुझे बेहद खुशी है कि मैं @GautamGambhir का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। इस समय क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफी नजदीक से देखा है। अपने पूरे करियर में कई तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद, मुझे पूरा विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए बेहतरीन व्यक्ति हैं। #TeamIndia के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और उनके अनुभव ने उन्हें इस रोमांचक और सबसे ज़्यादा मांग वाली कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है। इस नई पारी पर निकलने के लिए @BCCI उनका पूरा समर्थन करता है।''

कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का बयान
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं टीम इंडिया के कोच बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। 1.4 बिलियन भारतीयों के सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम करूंगा!''

बता दें कि, टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर कोलकाता नाइडर्स के साथ जुड़े थे। उन्होंने मेंटॉर रहते हुए केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जिताया। अब वह भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे।

जय शाह ने राहुल द्रविड़ का जताया आभार
गौतम गंभीर को कोच बनाए जाने के ऐलान से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके राहुल द्रविड़ का  धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

उन्होंने एक्स पर लिखा, ''राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में बेहद सफल कार्यकाल रहा। उनके मार्गदर्शन में, #TeamIndia सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल के कोचिंग में ही भारतीय टीम ने ICC पुरुष T20 विश्व कप का खिताब जीता।''

5379487