GT vs PBKS, IPL 2025: आईपीएल सीजन-18 में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ जोरदार आगाज किया है। उसने एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया। मैच आखिरी ओवर तक बेहद संघर्षपूर्ण रहा, जहां हर गेंद पर खेल का रुख बदलता नजर आया। 20वें ओवर में गुजरात को जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी, लेकिन अर्शदीप ने कसी हुई गेंदबाजी की। इस ओवर में 2 विकेट भी गिरे। गुजरात महज 15 रन ही बना सकी। इस तरह पंजाब ने मैच 11 रन से जीत लिया।
गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस और फील्डिंग चुनी
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए और गुजरात को 244 रन का विशाल लक्ष्य दिया। श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 97 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन वह अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में पांच चौके और नौ छक्के जड़े।
𝙏𝙝𝙖𝙩'𝙨 𝙝𝙤𝙬 𝙮𝙤𝙪 𝙡𝙚𝙖𝙙 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙧𝙤𝙣𝙩 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
A perfect start as #PBKS skipper for Shreyas Iyer to guide his team to a splendid win! ❤️
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/LdjeEOOAfb
वहीं, शशांक सिंह ने नाबाद 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली। शशांक सिंह ने मात्र 16 गेंदों में 44 रन ठोकते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए। प्रियांश आर्य ने 47 रन की उपयोगी पारी खेली, जिससे पंजाब किंग्स ने विशाल स्कोर खड़ा किया। गुजरात के साई किशोर सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके।
The Curvv Super Striker of the Match between Gujarat Titans & Punjab Kings goes to Shashank Singh.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
#TATAIPL | #GTvPBKS | #CurvvSuperStriker | @TataMotors_Cars pic.twitter.com/QDfMZLKnm4
गुजरात टाइटंस की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे। साई सुदर्शन (74) और जोस बटलर (54) ने शानदार पारियां खेलीं, जिससे एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगा। लेकिन बीच के कुछ ओवरों में कम रन बनने से दबाव बढ़ता गया।
मैच का टर्निंग पॉइंट
साई के आउट होने के बाद इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आये शेरफेन रदरफोर्ड ने भी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद में 46 रन बनाए। वे आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए। अर्शदीप सिंह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट था। इसके अलावा विजयकुमार वय्शक ने भी असरदार गेंदबाजी की। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उनके सटीक यॉर्कर और बेहतरीन लाइन-लेंथ के आगे गुजरात के बल्लेबाज दबाव में आ गए। कुल मिलाकर पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त वापसी करते हुए मैच का रुख पलट दिया।
Punjab Kings hold their nerves in the end to clinch a splendid win against Gujarat Titans ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/0wy29ODStQ
GT vs PBKS Live Score Update:
- पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। हालांकि, मार्क स्टोइनिस क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक नहीं पाए और 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए।
- अजमतुल्लाह उमरजई के बाद ग्लेन मैक्सवेल भी अगले गेंद पर आउट हो गए। इस तरह पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा।
- पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिर चुका है। अजमतुल्लाह उमरजई 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए।
- प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि, प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिलहाल, कप्तान श्रेयस अय्यर और अज़मतुल्लाह उमरज़ई क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ी गुजरात के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं। अय्यर अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं।
- पंजाब किंग्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की है। टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 96 रन बना दिए हैं।
श्रेयस अय्यर ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही चुनते। नई फ्रेंचाइजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन यहां कई जाने-पहचाने चेहरे भी हैं, पोंटिंग टीम के कोच हैं। हम एक स्पिनर और तीन सीम गेंदबाजों के साथ खेलेंगे।
गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के पास है जबकि पंजाब किंग्स इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतरी है। पिछले साल कोककाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर इस सीजन में पंजाब की कप्तानी करेंगे। वहीं, टीम के कोच भी नए हैं। रिकी पोंटिंग पंजाब टीम के कोच हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर्स को टीम से जोड़ा है।
हेड टू हेड (pbks vs gt head to head)
आईपीएल में GT और PBKS के बीच कुल 5 पांच खेले गए हैं। गुजरात टाइटंस ने 3 और पंजाब किंग्स ने 2 मैच में जीत हासिल की है। गुजरात ने पिछले साल पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
pbks vs gt: प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साईं किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।