Logo
ENG vs NZ Test: इंग्लैंड के 26 साल के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने जुलाई में ही डेब्यू किया है।

England vs New Zealand: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट के पहले दिन खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। एटकिंसन ने डेब्यू ईयर में ही अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने इस साल जुलाई में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और डेब्यू ईयर में ही 50 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। 

गस एटकिंसन टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू के साल में ही 50 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। एटकिंसन अबतक इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट की 20 पारी में 51 शिकार कर चुके। इस मामले में एटकिंसन ने ऑस्ट्रेलिय़ा के पूर्व पेसर टैरी एल्डरमैन की बराबरी की है। एल्डरमैन ने 1981 में अपने डेब्यू ईयर में 10 टेस्ट में 51 विकेट झटके थे। 

एटकिंसन ने रचा इतिहास
एटकिंसन ने हेमिल्टन टेस्ट के पहले सेशन में विल यंग और डेरिल मिचेल के विकेट हासिल कर टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने 11वें टेस्ट में ही ये मुकाम हासिल कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह के क्लब में भी एंट्री कर ली। बुमराह ने 2024 में 12 टेस्ट में 53 विकेट झटके हैं और अब एटकिंसन के भी इस साल 50 से अधिक विकेट हो गए हैं। वो दूसरे गेंदबाज हैं, जिसके 2024 में 50 टेस्ट विकेट हैं। 

डेब्यू ईयर में ही 50 विकेट पूरे
बुमराह, एटकिंसन के बाद श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या और आर अश्निन हैं। इन दोनों ने क्रमश: 48 और 47 विकेट हासिल किए हैं। इस लिस्ट में इसके बाद शोएब बशीर का नाम आता है। बशीर ने 2024 में 47 विकेट झटके हैं। अगर वो तीन और विकेट ले लेते हैं तो बुमराह और एटकिंसन की तरह इस साल 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 

हेमिल्टन टेस्ट की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड ने पहले दिन स्टम्प्स पर 9 विकेट पर 315 रन बनाए थे। मिचेल सैंटनर 50 रन पर नाबाद लौटे थे। वहीं, विलियम ओ रुअरके (0) पर थे। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टॉम लाथम ने ओपनिंग करते हुए  शानदार 63 रन बनाए। 

5379487