Logo
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। सीरीज में भारत के प्लेयर्स कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का आज जन्मदिन है। 17 सितंबर को वह 38 साल के हो गए। अश्विन फिलहाल चेन्नई में टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। 

क्या रिकॉर्ड बनाएंगे? 
रवि अश्विन के नाम फिलहाल 100 टेस्ट में 10 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है। अश्विन ने इसके लिए 41 सीरीज खेली। वह बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज बनते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अब तक श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है। 

मुरलीधरन ने कितनी सीरीज खेलीं
11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के लिए मुरलीधरन ने 61 सीरीज खेलीं। उनके नाम 133 मैच रहे। जबकि अश्विन अब तक 41 सीरीज में 100 मैच ही खेल सके। अश्विन अगर बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतते हैं तो वर्ल्ड रिकॉर्ड में मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ देंगे। 

अश्विन के नाम 500 प्लस विकेट 
100 टेस्ट में अश्विन ने 516 विकेट लिए हैं। इनमें 36 बार 5-विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10-विकेट लेने का रिकॉर्ड शामिल है। वनडे में अश्विन के नाम 156 और टी-20 में 72 विकेट हैं। उन्होंने 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी बार व्हाइट बॉल मैच खेला था। 

5379487