Logo
Syed Mushtaq ali trophy 2024: सौराष्ट्र के बैटर हार्विक देसाई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के एक मैच में तमिलनाडु के गेंदबाज साईं किशोर के ओवर में 24 रन कूटे।

Syed Mushtaq ali trophy 2024: सौराष्ट्र के बैटर हार्विक देसाई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024 में तमिलनाडु के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हार्विक ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साईं किशोर के एक ओवर में 24 रन कूटे। साईं किशोर की पांच गेंद पर हार्विक ने 6,4,6,4,4 24 रन बनाए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज तरंग गोहेल को खो दिया, जिन्हें गुरजनप्रीत सिंह ने शून्य पर आउट कर दिया। लेकिन देसाई और प्रेरक मांकड़ ने जवाबी हमला किया और अगली 51 गेंदों में 99 रन जोड़े, जब प्रेरक मांकड़ को शाहरुख खान ने 26 गेंदों पर 43 रन पर आउट कर दिया। इस तबाही में बाएं हाथ के साई किशोर द्वारा देसाई को फेंके गए चौथे ओवर की पांच गेंद शामिल थीं, जिन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2 छक्के और तीन चौके मारे। 

हालांकि,साईं किशोर ने पारी के 11वें ओवर में 34 गेंदों पर 55 रन बनाकर देसाई को आउट कर दिया। खबर लिखे जाने तक सौराष्ट्र का स्कोर 15 ओवर में 154/3 ​​था। सौराष्ट्र वर्तमान में ग्रुप बी में पांच मैचों में चार जीत और एक हार से 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु पांच मैचों में दो जीत से आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

साईं किशोर आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं। बीते दिनों सऊदी अरब में हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान गुजरात टीम ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए साईं किशोर को 2 करोड़ में रिटेन किया था। शुरुआत में पंजाब किंग्स ने साई किशोर के लिए 90 लाख रुपये की बोली लगाई, जिसके बाद जीटी ने अपना आरटीएम कार्ड सक्रिय कर दिया। फिर पीबीकेएस ने बोली बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दी, जिसे अंततः गुजरात टाइटन्स ने बराबर कर दिया, जिससे साई किशोर की टीम में वापसी पक्की हो गई। साई किशोर को इस साल की मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइटन्स ने रिलीज कर दिया था।

CH Govt jindal steel jindal logo
5379487