ICC Ban NCL: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन कर दिया। आईसीसी ने इस संबंध में यूनाइडेट स्टेट ऑफ अमेरिका क्रिकेट को एक चिठ्ठी लिखी है और भविष्य में टूर्नामेंट की मंजूरी नहीं देने की जानकारी दी है। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में प्लेइंग-11 से जुड़े नियमों का पालन नहीं होने की वजह से ये कार्रवाई की है। टी-10 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 6-7 विदेश खिलाड़ी भी खेले थे।
नेशनल क्रिकेट लीग का पहला संस्करण 4 से 14 अक्तूबर के बीच खेला गया था। इसमें रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली शिकागो सीसी ने अटलांटा किंग को 43 रन से हराकर पहला खिताब जीता था। सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट के प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी के दौरान मौजूद रहे थे।
एनसीएल ने फैंस का ध्यान आकर्षित करने के लिए सचिन तेंदुलकर,सुनील गावस्कर,विवियन रिचर्ड्स,वसीम अकरम सहित क्रिकेट की दुनिया के कुछ सबसे बड़े नामों को इससे जोड़ा था।
NCL में किन नियमों का हुआ उल्लंघन?
ICC के नियमों के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने वाली हर टीम को प्लेइंग-11 में कम से कम 7 अमेरिकी खिलाड़ी होने चाहिए लेकिन कई मुकाबलों में 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया गया था। इस टूर्नामेंट के दौरान ड्रॉप-इन विकेट का इस्तेमाल किय़ा गया था जो बहुत खराब थीं। विकेट इतने खराब थे कि वहाब रियाज और टाइमल मिल्स जैसे तेज गेंदबाजों को स्पिन बॉलिंग करनी पड़ी थी।
नेशनल क्रिकेट लीग के अधिकारियों ने विदेशी प्लेयर्स को मौका देने के लिए अमेरिका के आव्रजन नियमों को भी तोड़ा था। अमेरिका में खेल कैटेगरी के वीजा के लिए 6 टीमों के लिए कम से कम 2 लाख यूएस डॉलर लगते हैं। पैसे बचाने के लिए कई खिलाड़ी स्पोर्ट्स वीजा से नहीं आए थे। इस लीग में सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और शाहिद अफरीदी जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था।
इसके अलावा National cricket league ने वसीम अकरम और विव रिचर्ड्स जैसे क्रिकेट खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेस्डर बनाया था। वहीं, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को ओनरशिप ग्रुप में जोड़ा था।