icc rankings: आईसीसी की बुधवार को जारी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय ओपनर शुभमन गिल वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। उनके खाते में 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टॉप-5 में अपनी जगह बरकरार रखी है। चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर 8वें पायदान पर बने हुए हैं।
पाकिस्तान के वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़े हैं। वो 21वें स्थान पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग की अगर बात की जाए तो श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा नंबर-1 हैं। दूसरे स्थान पर भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव हैं। टॉप-10 में उनके अलावा रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं।
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के पेसर बेन सियर्स ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो वनडे में पांच-पांच विकेट झटके थे। उन्होंने गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में 64 पायदान की छलांग लगाई है।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में स्टैंड-इन कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर टीम को 3-0 से जीत जिताई। ब्रैसवेल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था और उनकी परफॉर्मेंस का असर आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में साफ दिखा।
ब्रैसवेल ने तीसरे वनडे में 40 गेंदों पर तूफानी 59 रन बनाए और 1 विकेट भी चटकाया। पूरी सीरीज़ में उन्होंने 85 रन बनाए और दो विकेट लिए। उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने उन्हें आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग में दो स्थान ऊपर पहुंचाया। अब वह 5वें नंबर पर हैं और न्यूजीलैंड के सबसे टॉप रैंक्ड ऑलराउंडर बन गए हैं, मिचेल सेंटनर को पीछे छोड़ते हुए।
सिर्फ ऑलराउंडर नहीं, बल्कि बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी ब्रैसवेल को फायदा हुआ है। उन्होंने 12 स्थान की छलांग लगाकर 89वां स्थान हासिल किया है। वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में वह 18वें स्थान पर बने हुए हैं।