IND vs AUS 5th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां सीरीज हारने से बचने की कोशिश करेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहला टेस्ट जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद टीम अगले तीन मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाई और सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। खिलाड़ियों की थकान और लगातार क्रिकेट के कारण दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं।
IND vs AUS 5th Test Match: पिच रिपोर्ट
सिडनी की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां शुरुआती दिन हरी घास और विकेट पर नमी के कारण तेज गेंदबाजों का दबदबा रह सकता है। पिच क्यूरेटर एडम लुईस ने कहा है कि पहले दिन पिच में ग्रीन ग्रास और हल्की नमी देखने को मिलेगी।
सिडनी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 318 रन है। यहां खेले गए 112 टेस्ट मैचों में से 47 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के आंकड़े
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 112 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं, जबकि, पहले गेंदबाजी वाली टीम ने 42 जीते हैं। इसके अलावा, 23 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला या ड्रा हुआ।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह की धूम, चटकाए सर्वाधिक विकेट
IND vs AUS 5th Test Match: कैसा है मौसम का हाल?
रिपोर्ट्स के अनुसार, पांचवें टेस्ट मैच के दौरान सिडनी में 7 जनवरी को 80% बारिश होने का अनुमान है। शुरुआती 4 दिनों में भी छिटपुट बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है।
IND vs AUS, 5th Test Match Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी यानी 5वां टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2025 तक सिडनी में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे शुरू होगा। भारत में टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही भारतीय खेल प्रेमी अपने मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
IND vs AUS Probable Playing XI In Hindi
भारत की संभावित टीम: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम: उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।