Logo
IND vs AUS 1st Test Day 4 Live Updates: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत मजबूत। पर्थ टेस्ट में सिराज ने ख्वाजा को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया 23 पर 4 आउट। भारत जीत से 7 विकेट दूर।

IND vs AUS 1st Test Day 4 Live Updates: पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया है। टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 533 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य कंगारू टीम के सामने रख दिया। इतने बड़े स्कोर को देख ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पैनिक सिचुएशन में आ गए हैं। यही वजह रही कि तीसरे दिन के अंतिम कुछ पलों के खेल में 3 बल्लेबाजों ने अपने विकेट गंवा दिए। 

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को 4 रन पर आउट कर दिया। ख्वाजा का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लिया। सिराज का यह दिन का पहला विकेट था। इससे पहले जसप्रीत बुमराह और सिराज ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। टीम इंडिया अब जीत से केवल 6 विकेट दूर है।

भारत ने दिया विशाल लक्ष्य
भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100*) की मदद से टीम ने 487/6 पर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला। पहले पारी में भारत ने 150 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 104 रन पर सिमट गई थी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब
ऑस्ट्रेलिया ने 23 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। रविवार को मार्नस लाबुशेन (3), कप्तान पैट कमिंस (2), और नाथन मैकस्वीनी बिना खाता खोले आउट हुए। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे उनका टिक पाना मुश्किल लग रहा है। सिराज और बुमराह की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया है।

भारत ने मैच में बनाई मजबूत पकड़
भारत ने इस मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। संभव है कि चौथे दिन ही मैच का नतीजा आ जाए। भारतीय तिकड़ी यानी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम कर सकते हैं। बुमराह की गेंदें आग उगल रही हैं। उन्हें खेलना कंगारू बैटर्स के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है।

चौथ दिन पिर्च में दिख सकता है टर्न
इधर चौथे दिन की पिच में टर्न भी देखने को मिलेगा। ऑप्टस में तीसरे दिन की स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। नाथन लॉयन ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। उनकी गेंदों में टर्न देखा जा सकता था। ऐसे में चौथे दिन भारतीय स्पिनर वाशिंग्टन सुंदर की गेंदें खेलना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

5379487