IND vs AUS 1st Test Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली। मैच के चौथे दिन सोमवार को 534 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 238 रन पर ऑल आउट हो गई। आखिरी आउट होने वाले बैटर एलेक्स कैरी रहे। उन्हें 36 रन के स्कोर पर हर्षित राणा ने बोल्ड किया। इससे पहले भारत ने 6 विकेट पर 487 रन के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित की थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी में 46 रन की लीड मिली थी।
इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले सभी 4 टेस्ट जीते थे और इन सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। लेकिन, इस बार भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी। पहले मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले जाते थे। हालांकि, 2018 से ऑप्टस स्टेडियम में मैच खेले जाने लगे। ये भारत की SENA (South Africa, England, New Zealand and Australia) देशों में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, भारत ने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 279 रन से जीता था।
इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम WTC Points table में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए फिर से नंबर-1 हो गई है और उसके फाइनल खेलने की उम्मीदें बरकरार हैं।
The moment which will be etched in Indian cricket team fans forever. The moment at which India achieved their biggest ever win against Australia in Australia. On top of that final wicket was taken by debutant Harshit Rana #INDvsAUS
— Mustafa (@mustafamasood0) November 25, 2024
pic.twitter.com/PTr90AMJIk
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
A dominating performance by #TeamIndia to seal a 295-run victory in Perth to take a 1-0 lead in the series! 💪 💪
This is India's biggest Test win (by runs) in Australia. 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/Kx0Hv79dOU
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 5 और दूसरी में तीन विकेट झटके। ये ऑस्ट्रेलिया में उनकी कप्तानी का डेब्यू था और उन्होंने जीत से शुरुआत की। इस प्रदर्शन के कारण बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: भारत ने पर्थ में लगाया ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट पंच, फिर बना नंबर-1, फाइनल खेलने की उम्मीदें बरकरार
Led from the front ✅
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
Shone bright with the ball 🌟
Won Player of the Match Award 🙌
Jasprit Bumrah was on an absolute roll in Perth 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/Bax8yyXjQS
इससे पहले, मिचेल मार्श 47, ट्रेविस हेड 89, स्टीव स्मिथ 17 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया ने कल के 12/3 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था और दिन का पहला विकेट 17 रन पर ही गिर गया। सिराज ने ख्वाजा को 4 रन रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया।
यह भी पढ़ें: 'बहुत खुश हूं...पहली पारी में दबाव में थे', बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किया जीत से आगाज, जानें क्या-क्या कहा?
इसके बाद स्टीव स्मिथ और हेड के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। 79 रन के स्कोर पर स्मिथ को मोहम्मद सिराज ने आउट कर दिया। स्मिथ 17 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, एक छोर पर हेड डटे रहे। उन्होंने तेजी से खेलते हुए जल्द ही अपने 50 रन पूरे किए। इसके बाद उन्होंने मिचेल मार्श के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। मार्श और हेड ने छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई। 161 रन के स्कोर पर बुमराह ने हेड (89) को आउट कर इस खतरनाक जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद मार्श, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन जल्दी-जल्दी आउट हो गए और फिर आखिरी विकेट के रूप में कैरी को राणा ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
भारत ने दिया विशाल लक्ष्य
भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100*) की मदद से टीम ने 487/6 पर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला। पहले पारी में भारत ने 150 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 104 रन पर सिमट गई थी।