Logo
India vs Australia 4th Test Day 4 highlights: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाने के बाद भारत को 369 रन पर आउट कर 105 रन की लीड ली थी। इस तरह मेजबान की कुल लीड 333 रन की हो गई।

India vs Australia 4th Test Day 4 highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। स्टम्प्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए थे। पहली पारी में कंगारूओं के पास 105 रन की बढ़त थी। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 333 रन की हो चुकी है। स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने शानदार बल्लेबाजी की और आखिरी विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर ली है। ये ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। बोलैंड ने 65 गेंद में 10 और लायन ने 54 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट 173 रन के स्कोर पर गिरा था। दूसरी पारी में भारत की तरफ से अबतक जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए हैं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी रविवार को ही 369 रन पर खत्म हुई थी।

Video: नीतीश रेड्डी के पापा ने गावस्कर के पैरों पर रखा सिर, दिग्गज के निकले आंसू, बोले- आपके बलिदान से भारत को हीरा मिला

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। डेब्यू पारी में अर्धशतक ठोकने वाले सैम कोंस्टास को जसप्रीत बुमराह ने जल्दी चलता कर दिया। कोंस्टास को बुमराह ने बोल्ड किया। कोंस्टास 8 रन बना पाए। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 रन था, तब उस्मान ख्वाजा (21) को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच 37 रन की पार्टनरशिप हुई। 80 रन के स्कोर पर स्मिथ को आउट कर सिराज ने इस खतरनाक हो रही जोड़ी को तोड़ा।

इसके बाद 11 रन के भीतर बुमराह ने ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0) और फिर एलेक्स कैरी (2) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम को तहस-नहस कर दिया। इस दौरान बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। वो सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने।

ind vs aus 4th test: मेलबर्न में टेस्ट में सबसे सफल रन चेज कितना है? भारत का कैसा है MCG में रिकॉर्ड

91 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद लाबुशेन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी। तभी 148 रन के स्कोर पर लाबुशेन (70) को LBW आउट कर सिराज ने इस जोड़ी को तोड़ा और भारत की फिर मैच में वापसी की। इसके बाद मिचेल स्टार्क (5) और पैट कमिंस (41) के भी विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 173 रन था लेकिन इसके बाद स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने आखिरी विकेट के लिए अहम साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की लीड को 330 के पार पहुंचा दिया। 

इससे पहले, चौथे दिन भारत की पहली पारी कल के 358/9 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए 369 रन पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और लायन ने 3-3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे और भारत की पहली पारी 369 पर खत्म हुई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की लीड मिली थी। 

5379487