कानपुर. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबले के पहले दिन बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवा दिए। टीम से मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम नॉटआउट लौटे। मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत मोमिनुल का मजाक उड़ाते नजर आए।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। टीम ने चेन्नई में 280 रन से पहला मुकाबला जीता था। कल दूसरे दिन का खेल सुबह 9 बजे से ही शुरू हो जाएगा।
पंत ने क्या किया?
बांग्लादेश की पारी के दौरान मोमिनुल हक बैटिंग कर रहे थे। रविचंद्रन अश्विन का सामना करते हुए पंत ने मोमिनुल का मजाक उड़ाया। 33वें ओवर की दूसरी बॉल से पहले मोमिनुल ने अश्विन को बॉलिंग करने से रोका। तभी पंत ने कहा, इसको तो हेलमेट पर भी LBW ले सकते हैं।
Rishab Pant ❌
— Mizanur Rubel (@mizanur_311) September 27, 2024
Racist Pant ✅#KanpurTest #IndiaVsBangladesh pic.twitter.com/m2Mhe8GMMA
पंत ने ऐसा क्यों कहा?
दरअसल, मोमिनुल हक की हाईट बहुत छोटी है। पंत ने इसी बात का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर बॉल मोमिनुल के हेलमेट पर भी लगी तो टीम इंडिया LBW की अपील कर सकती है। पंत ने मजाक उड़ाया कि मोमिनुल की हाईट स्टंप्स के बराबर ही है।
बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवाए
कानपुर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए। शहर में बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के पहले दिन 35 ओवर का खेल ही हो सका। बांग्लादेश से नजमुल हुसैन शांतो ने 31, मोमिनुल हक ने 40, शादमान इस्लाम ने 24 और मुश्फिकुर रहीम ने 6 रन बनाए। भारत से आकाश दीप ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।