IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितंबर को खेला जाएगा। इसके लिए बांग्लादेश की टीम सोमवार को चेन्नई पहुंचीं। चेन्नई एयरपोर्ट पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भव्य स्वागत किया गया। शॉल पहनाकर खिलाड़ियों का आगवानी की गई।
इधर, बांग्लादेशी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत देख फैंस आगबबूला हो उठे। इंटरनेट पर फैंस का गुस्सा देखा जा रहा है, जिसमें वह बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार का मुद्दे उठा रहे हैं और बीसीसीआई के खिलाफ कैपेन चला रहे हैं।
फैंस का कहना है कि एक तरफ बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी पर अत्याचार हो रहा है, उन्हें मारा जा रहा है। हिंदू अपनी जान बचाकर वहां से पलायन करने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ हम उसी देश के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं उनके खिलाड़ियों को शॉल पहनाकर स्वागत कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट ICU में..., दिग्गज क्रिकेटर बोला- प्रोफेशनल्स डॉक्टर की जरूरत
महिला कर्मचारियों ने किया था शॉल से स्वागत
बांग्लादेशी खिलाड़ी चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरें। यहां से होटल उन्हें बस से पहुंचाया गया, जहां महिला कर्मचारियों ने उनका स्वागत शॉल पहनाकर किया। इस बात को लेकर बीसीसीआई को ट्रोल किया जा रहा है।
भारतीयों का रिएक्शन
#BoycottBangladeshCricket #INDvsBAN
— jazbaat (@R_Vinod01) September 17, 2024
Recently, Hindus were attacked in Bangladesh, and anti-India sentiments emerged from there.
Meanwhile, the BCCI is hosting a cricket series for Bangladesh and organizing a grand welcome for the Bangladeshi team.
The BCCI does not care… pic.twitter.com/tAjgfPR3gv
-----
Absolutely shameless behaviour from @BCCI !
— Aditya (@Adityaonabird) September 16, 2024
Send kangladeshis back asap pic.twitter.com/XmDtNwQEvW
-------
No sport is bigger than the country and its citizens.
— Emon Mukherjee (@EmonMukherjee21) September 16, 2024
No one can ignore the way Hindus are being massacred in Bangladesh.
Will #BCCI make Indian team play cricket match with #Bangladesh on dead bodies of Hindus? pic.twitter.com/BpUShJHQhw