Logo
India tour of England: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभ्यास की कमी का असर भारतीय टीम पर साफ नजर आया था। ऐसे में इस साल समर में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया-ए टीम वहां जाएगी और तीन 4-दिवसीय मैच खेलेगी। सीनियर खिलाड़ी भी इंडिया-ए टीम के साथ जा सकते हैं।

India tour of England: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अभ्यास की कमी का असर टीम इंडिया पर साफ दिखा था। भारत ये सीरीज 1-3 से हार गया था। अब भारत को अगले World Test Championship Cycle की पहली सीरीज 2025 में इंग्लैंड में खेलनी है। भारत का इंग्लैंड दौरा आईपीएल 2025 के ठीक बाद होगा। इंग्लैंड में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया वाला हाल न हो, इसलिए इंडिया-ए टीम IPL 2025 खत्म होने के तुरंत बाद इंग्लैंड लायंस की टीम से तीन 4-दिवसीय मैचों का मुक़ाबला करने के लिए इंग्लैंड जाएगी।

भारत के इंग्लैंड दौरे पर अपना दावा पेश करने के लिए युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास अपना दावा पेश करने का मौका होगा। यह दौरा 25 मई से 20 जून के बीच चल सकता है, हालांकि अभी तारीख का ऐलान बाकी है। 25 मई को IPL का फ़ाइनल मुक़ाबला होगा जबकि 20 जून से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी। भारतीय बैटर टेस्ट मैच के अलावा मुश्किल से ही रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं। भारत को जिस तरह से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में हार का सामना करना पड़ा, इसे देखते हुए ऐसा हो सकता है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी भी इस इंडिया-ए के दौरे पर जाएं। 

इंडिया-ए टीम इंग्लैंड जाएगी
ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी इतनी खराब थी कि कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर निकलने का फैसला किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं और "कहीं नहीं जा रहे हैं। जब आप खुद को किसी खास टेस्ट में खेलने के लिए पर्याप्त अच्छा नहीं मानते हैं तो टीम में वापसी करने में बहुत समय लग सकता है। स्वाभाविक सवाल यह हो सकता है: तब से लेकर अब तक क्या बदलाव आया है जब आप टीम में वापस आ गए हैं और संभावित रूप से कप्तान हैं?

सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे
दबाव विराट कोहली पर भी है, जिन्होंने 2020 से 30 की औसत से रन बनाए हैं और केवल 3 शतक जमाए हैं। उन्हें अपने खेल पर काम करना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में अपनी प्रत्येक पारी में वह ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए थे। भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले एक रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबला है, जहां ये बल्लेबाज़ रेड बॉल की क्रिकेट में अपना हाथ आजमा सकते हैं। समझा जा रहा है कि बीसीसीआई ने अपने बल्लेबाज़ों को कहा है कि वह इस सीरीज़ को चयन का एक पैमाना मानें।

पिछले साल जब इंग्लैंड लॉयंस की टीम भारत आई थी तो सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी इंडिया-ए के लिए खेले थे। बीसीसीआई को उम्मीद है कि उस समय T20 Blast चलने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) एक मजबूत इंग्लैंड लॉयंस की टीम मैदान में उतारेगी। जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उनके प्रतिद्वंद्वी स्कॉट बोलैंड, सैम कोंस्टास, ब्यू वेबस्टर और नाथन मैकस्वीनी थे, ये सभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेले थे।

5379487