Logo
Champions trophy 2025: भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने से इनकार कर दिया। टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच प्रस्तावित है।

Champions trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने से इनकार कर दिया है। इस निर्णय के पीछे सुरक्षा कारणों को मुख्य वजह बताया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने बीसीसीआई के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा की जताई चिंता
विदेश मंत्रालय ने कहा, "बीसीसीआई ने पहले ही बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान न जाने का संकेत दिया है।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं।

आईसीसी का "हाइब्रिड मॉडल"
आईसीसी ने इस स्थिति को सुलझाने के लिए हाइब्रिड मॉडल की पेशकश की है। इस मॉडल के तहत: लीग स्टेज के मैच यूएई में आयोजित किए जाएंगे। नॉकआउट चरण के मैच पाकिस्तान में होंगे।हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी? जानें पूरी डिटेल

पाकिस्तान ने क्या कहा?
पिकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, "यह अस्वीकार्य है कि हम भारत में खेलें और वे यहां न आएं। जो भी होगा, समानता के आधार पर होगा।"

टूर्नामेंट के आयोजन पर संकट
इस विवाद के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर संकट मंडरा रहा है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच प्रस्तावित है, लेकिन इसके भविष्य को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। आईसीसी की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को वर्चुअल रूप से हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। अब बैठक शनिवार को फिर से होगी।

jindal steel jindal logo
5379487