Logo
Ind vs aus 3rd test day 3 highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में पहली पारी में 4 विकेट पर 51 रन बनाए। रोहित शर्मा और केएल राहुल नाबाद लौटे।

India vs Australia 3rd test day 3 highlights: ब्रिसबेन में बादलों की लुकाछिपी और बारिश के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया। पांचवीं बार जब खेल रुका तो खराब रोशनी के कारण अंपायर ने स्टम्प्स घोषित कर दिया। दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 4 विकेट पर 51 रन बनाए। रोहित शर्मा 0, केएल राहुल 33 रन पर नाबाद लौटे। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी तीसरे दिन 445 रन पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 2, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला। 

44 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। पिछले दौरे पर गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत भी 9 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के खाते में आया। भारत के लिए शुरुआत ही खराब रही थी। दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद शुभमन गिल भी मिचेल स्टार्क का शिकार हुए। उन्होंने 3 गेंद में 1 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन, कोहली को जोश हेजलवुड ने 3 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। चौथी बार मैच रूकने से पहले भारत ने पहली पारी में 3 विकेट गंवाकर 39 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली फिर फेल, केन विलियमसन ने किया हैमिल्टन में खेल, शतक ठोक स्मिथ की बराबरी की

ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 405 रन से आगे खेलना शुरू किया और 40 रन जोड़ने में आखिरी 3 बैटर्स आउट हो गए। एलेक्स कैरी ने फिफ्टी ठोकी। मिचेल स्टार्क को बुमराह ने तो नाथन लायन को सिराज ने आउट किया। वहीं, आकाश दीप ने कैरी को पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने 18 रन बनाए। बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए। वहीं, सिराज को दो सफलताएं मिलीं। आकाश दीप और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।

India vs Australia: 'धोनी से सीखें विराट और फौरन संन्यास लें...' कोहली के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस

इससे पहले रविवार को ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया था और दूसरे दिन के खेल में  377 रन बनाए और 7 विकेट गंवाए थे। बुमराह ने पहले सेशन में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर दो झटके दिए थे। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को आउट किया था। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दूसरे सेशन में विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी की। हेड ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया और उनके बाद स्मिथ ने भी 33वां शतक पूरा किया। हेड 152 रन और स्मिथ 101 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श ने भी 5 रन जोड़े। पैट कमिंस 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। उन्होंने 7वें विकेट के लिए  एलेक्स कैरी के साथ 58 रन की पार्टनरशिप की थी। 

5379487