IND vs AUS Brisbane Test 5th Day Weather Forecast: आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की जांबाजी की वजह से ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन भारत ने एक मुश्किल तो पार कर ली। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 39 रन जोड़ फॉलोऑन का खतरा टाल दिया। हालांकि, भारत की हार पूरी तरह टली नहीं है। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है और बुधवार को ब्रिसबेन टेस्ट का आखिरी दिन है। इस टेस्ट में चारों दिन बारिश के कारण खेल काफी प्रभावित रहा। अब पांचवें दिन को लेकर भी ऐसी ही खबर आ रही है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए भले ही मायूस करने वाली हो लेकिन टीम इंडिया के लिए राहत पहुंचाने वाली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट में 4 दिन में सिर्फ 192 ओवर का ही खेल हो सका और अब मैच के पांचवें दिन बुधवार को बारिश से और रुकावट आने की आशंका जताई गई है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को ब्रिसबेन में 2 से 25 मिमी तक बारिश का पूर्वानुमान है, जो चौथे दिन के समान है। यानी आखिरी दिन भी मैच अगर हुआ तो चौथे दिन की तरह ही रूक-रूककर चलेगा। चौथे दिन भी बारिश की वजह से 58 ओवर का ही खेल हो पाया था।
Video: आकाश के चौके-छक्के से उछल पड़े विराट, रोहित और गंभीर; देखें आखिरी जोड़ी ने कैसे बचाया फॉलो-ऑन
आखिरी दिन भी गाबा में होगी बारिश
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा, ' ब्रिसबेन में बुधवार को बारिश की संभावना बहुत ज़्यादा है। संभवतः सुबह और दोपहर के समय यहां बारिश होगी। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान की भी आशंका जताई है।' यानी मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हुई तो मैच में बाधा आनी तय है और जितना ज्यादा वक्त बारिश के कारण बर्बाद होगा, उतना ही ऑस्ट्रेलिया से जीत दूर होगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब जीत आसान नहीं
अंतिम दिन 98 ओवर का खेल होगा और ऑस्ट्रेलिया को अगर इस टेस्ट को जीतना है तो उसे अधिक ओवर का खेल चाहिए होगा क्योंकि बुमराह-आकाश की साझेदारी के कारण ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन कराने का मौका चूक गया।
Ind vs Aus Test: रोहित शर्मा टी20 के बाद टेस्ट से भी लेने जा रहे संन्यास? एक तस्वीर ने दे दिए संकेत
4 में से एक दिन ही पूरे ओवर फेंके जा सके
अगर पांचवें दिन पूरे 98 ओवर का खेल संभव होता, जो अबतक ब्रिसबेन टेस्ट के केवल दूसरे दिन ही संभव हो पाया था, जब ट्रेविस हेड और स्टीवन स्मिथ ने शतक जड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया को भारत का अंतिम विकेट जल्दी से जल्दी चटकाना होगा और फिर करीब 20 ओवर तक बल्लेबाजी करके 300 के आसपास का लक्ष्य निर्धारित करना होगा,ताकि भारत को दूसरी पारी में आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पर्याप्त ओवर गेंदबाजी के लिए मिल सकें।
टेस्ट मैच के अंतिम दिन ओवर फेंके जाने के लिए कोई कट-ऑफ समय नहीं होता, हालांकि ब्रिसबेन में स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे के आसपास रोशनी कम होने लगती है। हालांकि, जोश हेज़लवुड की पिंडली की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के पास एक गेंदबाज़ कम है, इसलिए अगर मौका मिलता है तो उन्हें अपनी योजना में इसे भी शामिल करना होगा। नाथन लियोन को संभवतः काफी गेंदबाजी करनी होगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डैनियल विटोरी ने कहा कि नियमित ब्रेक ने तेज गेंदबाजों को अपेक्षाकृत तरोताजा रहने का मौका दिया है। अब देखना होगा कि आखिरी दिन मौसम क्या गुल खिलाता है।