Logo
India vs Australia 2nd test highlights: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा। भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया से भारत अभी भी 29 रन पीछे है। भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए।

India vs Australia 2nd test day 2 highlights: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिय़ा दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पहली पारी में 180 रन के जवाब में अपनी पहली पारी 337 रन पर खत्म की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन की लीड हासिल की। दूसरे दिन स्टम्प्स पर भारत ने 5 विकेट पर 128 रन बनाए। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में अबतक 2-2 विकेट लिए हैं। विराट कोहली 11, रोहित शर्मा 6, यशस्वी जायसवाल 24, शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए। 

इससे पहले, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 141 गेंद में 140 रन की पारी खेली। ये उनका 8वां टेस्ट शतक है। हेड ने महज 111 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की और इसके साथ ही उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में अपने ही सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ डाला। य़े एडिलेड में हेड का 7वीं पारी में तीसरा शतक है। हेड 141 गेंद में 140 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। हेड ने अपनी पारी में 4 छक्के और 17 चौके उड़ाए। 

हेड के आउट होने के बाद भारत ने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के विकेट जल्दी-जल्दी झटके। हालांकि, तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 150 प्लस रन से अधिक की लीड हासिल कर ली थी। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके जबकि आर अश्विन और रेड्डी को 1-1 विकेट मिला। 

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और 251 रन बनाने में बाकी बचे 9 विकेट गंवाए। पहले सेशन में टीम ने मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2) और मार्नस लाबुशेन के रूप में 3 विकेट खोए थे। लाबुशेन ने 64 रन जोड़े थे। मैकस्वीनी और स्मिथ को बुमराह ने आउट किया जबकि लाबुशेन का शिकार नीतीश रेड्डी ने किया था। इससे पहले, उस्मान ख्वाजा को बुमराह ने पहले दिन आउट किया था। 
 

पहले दिन भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन पर ऑल आउट हो गई थी। कोई भी भारतीय बैटर 50 रन नहीं बना पाया था। नीतीश रेड्डी ने सबसे अधिक 42 रन बनाए थे। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। 

5379487