India vs Bangladesh 2nd kanpur Test Day 3 highlights : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट में लगातार दूसरे दिन खेल नहीं हो पाया। शनिवार के उलट, मैच के तीसरे दिन रविवार को बारिश की एक भी बूंद नहीं गिरी लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण दोपहर 2 बजे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया। दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही अंपायरों ने यह फैसला सुनाया, बादलों के पीछे से सूरज निकल आया।
कानपुर टेस्ट के तीन दिन पूरे होने के बाद, बांग्लादेश ने पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। अभी दो दिन और बचे हैं, लेकिन अब नतीजे की संभावना काफी कम हो गई है। दिन की शुरुआत आउटफील्ड से कवर हटाने से हुई। सुबह 10 बजे मैदान का निरीक्षण हुआ। जल्द ही, ग्राउंड स्टाफ ने मुख्य कवर भी हटा दिया और पिच के दोनों ओर क्रीज को चिह्नित करना शुरू कर दिया।
लेकिन जब अंपायर निरीक्षण के लिए बाहर आए, तो उन्होंने पाया कि आउटफील्ड का कुछ हिस्सा, खासकर मिड-ऑफ, मिड-ऑन और मीडिया बॉक्स एंड से गेंदबाज का रन-अप, खेल शुरू करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इसके बाद दोपहर 12 बजे मैदान का इंस्पेक्शन करने का फैसला लिया गया लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे फैंस को निराशा हुई, क्योंकि रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे।
अंपायर और मैच रैफरी ने दोपहर 2 बजे तीसरी बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद खेल को रद्द करने का फैसला ले लिया। बीसीसीआई ने भी इसकी आधिकारिक जानकारी साझा कर दी।
UPDATE 🚨
— BCCI (@BCCI) September 29, 2024
Play for Day 3 in Kanpur has been called off due to wet outfield.#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HPPxBMhY87
UPDATE: Next inspection to take place at 12 PM IST.#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank https://t.co/KWGXNocfLD
— BCCI (@BCCI) September 29, 2024
Good news around the corner#indvsban pic.twitter.com/7RbQgqXyNA
— DK (@DineshKarthik) September 29, 2024
इससे पहले, भारी बारिश की वजह से दूसरे दिन यानी शनिवार का खेल नहीं हो पाया था। दिनभर में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। कानपुर टेस्ट के पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके थे। पहले दिन जब खेल रोका गया था, उस समय बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन था। पहले दिन नई गेंद से आकाश दीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी और बांग्लादेश के दोनों सलामी बैटर्स जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को आउट किया था।
इसके बाद मोमिनुल हक और कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रन की साझेदारी हुई थी। अश्विन ने हसन को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा था।