India vs Bangladesh 1st Test, Day 2 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को (20 September) चायकाल के बाद पहली पारी में 149 रन पर समेट दिया। भारत को पहली पारी में 227 रन की भारी भरकम बढ़त मिली, लेकिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फॉलोआन नहीं खिलाया। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर सस्ते में आउट हो गए। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। भारत के पास अब कुल 308 रन की बढ़त हो गई है।

भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा पांच, यशस्वी जायसवाल 10 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स पर शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत को पहली पारी में 227 रन की बड़ी बढ़त मिली थी, जिससे अब उसकी कुल बढ़त 308 रन की हो गई है।

 

इससे पहले भारत की पहली पारी के जवाब में बांग्लादेश की टीम 150 रन भी नहीं बना सकी और 47.1 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए। उनके अलावा आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। आर अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला। 

इससे पहले, बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। लंच से पहले ही मेहमान टीम ने 3 विकेट खो दिए थे। लंच के बाद भी बांग्लादेश के लगातार विकेट गिरते रहे। चायकाल तक बांग्लादेश ने महज 112 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद बाकी दो विकेट भी जल्दी गिर गए। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 32 रन की पारी खेली। 

आकाश दीप ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की और लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। उन्होंने पहले जाकिर हसन को क्लीन बोल्ड किया और फिर मोमिनुल हक को खाता तक नहीं खोलने दिया। बांग्लादेश का पहला विकेट पहले ओवर में ही गिर गया था। जसप्रीत बुमराह ने ओवर की आखिरी गेंद पर शादमान इस्लाम को आउट किया। 

इससे पहले, चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन कल के 339 रन पर 6 विकेट के स्कोर से आगे खेलते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर ऑल आउटो हो गई। भारत ने कल के स्कोर में सिर्फ 37 रन जोड़ने में 4 विकेट गंवा दिए। रवींद्र जडेजा शतक से चूक गए। वो 86 रन पर आउट हो गए। वहीं, आर अश्विन भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रहे।

उन्होंने 113 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से युवा पेसर हसन महमूद ने पांच विकेट लिए। ये पहली बार हुआ है, जब टेस्ट में भारत के खिलाफ किसी बांग्लादेशी गेंदबाज ने पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 

अश्विन और जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी हुई। तस्कीन अहमद को तीन विकेट मिले। वहीं, नाहिद राणा और मेहदी हसन के खाते में भी 1-1 सफलता आई।

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 10 ओवर के भीतर ही भारत का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया था। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को हसन महमूद ने आउट किया। इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच साझेदारी हुई। हालांकि, लंच के बाद ये दोनों भी आउट हो गए। यशस्वी ने जरूर अर्धशतक जमाया। केएल राहुल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद जडेजा और अश्विन के बीच हुई साझेदारी के दम पर भारत ने मैच में वापसी की।