India vs Bangladesh 2nd Test highlights: भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत ने 95 रन के लक्ष्य को 17.4 ओवर में ही 3 विकेट पर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक ठोका। पहली पारी में भी यशस्वी ने 72 रन ठोके थे। कोहली 29 रन पर नाबाद रहे। ऋषभ पंत ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई।
भारत की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि इस टेस्ट में दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। इसके बावजूद भारत ने ढाई दिन के खेल में ही बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया। दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि सीरीज में 114 रन और 11 विकेट लेने वाले आर अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। ये भारत की घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है।
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
Congratulations #TeamIndia on winning the #INDvBAN Test Series 2⃣-0⃣ 👏👏
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9kylO8ON67
इसके साथ ही भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में स्थिति और मजबूत हो गई है। भारत पहले ही पहले स्थान पर है। भारत ने चेन्नई टेस्ट 280 रन से जीता था।
Captain @ImRo45 collects the @IDFCFIRSTBank Trophy from BCCI Vice President Mr. @ShuklaRajiv 👏👏#TeamIndia complete a 2⃣-0⃣ series victory in Kanpur 🙌
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN pic.twitter.com/Wrv3iNfVDz
मैच के पांचवें और आखिरी दिन कल के 26/2 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने बाकी बचे 8 विकेट 120 रन के भीतर गंवा दिए थे। भारत के लिए आखिरी दिन रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 17 रन देकर बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, आर अश्निन ने भी तीन सफलाएं हासिल की। बांग्लादेश की तरफ से ओपनर शादमान इस्लाम ने अर्धशतक ठोका। ये उनका भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक है। उनके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने भी अहम पारी खेली।
सोमवार को भारत ने पहली पारी 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन के स्कोर पर घोषित की थी। भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा था। बारिश के कारण कानपुर टेस्ट में दूसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा था जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके थे। ऐसे में मैच लगभग ड्रॉ माना जा रहा था लेकिन टीम इंडिया ने आखिरी दो दिन में बाजी पलट दी।
Lunch on Day 5 in Kanpur!
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
8⃣ wickets in the morning session ⚡️⚡️#TeamIndia need 95 runs to win the 2nd Test!
Stay tuned for the chase.
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aEQFbnBxFB
Middle stump out of the ground! 🎯
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
An absolute Jaffa from Jasprit Bumrah to wrap the 2nd innings 🔥
Bangladesh are all out for 146
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TwdJOsjR4g
भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल ने अधर्शतक ठोके थे। भारत ने पहली पारी में बैजबॉल के अंदाज में बल्लेबाजी की थी और टेस्ट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था।
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे किए थे। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके थे। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने भी 4 शिकार किए थे।