India vs New zealand 2nd test day 3 live score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट का आज (शनिवार) को तीसरा दिन है। न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में कल के 198/5 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी। ग्लेन फिलिप्स और टॉम ब्लंडेल क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड की बढ़त 300 रन के पार हो चुकी है। भारत के लिए इस टेस्ट को बचाना आसान नहीं होगा। भारत घर में 300 रन का पीछा करते हुए इससे पहले 2008 में टेस्ट जीता था। 

इससे पहले, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की और वो अब तक 4 विकेट ले चुके हैं। मैच में सुंदर के नाम अबतक 11 विकेट हो चुके हैं। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। इसके जवाब में दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सकी। इस तरह न्यूजीलैंड ने 100 रन से अधिक की लीड हासिल की थी। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट झटके थे।