India vs South Africa 4th T20I Highlights: जोहानिसबर्ग में खेले गए चौथे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतकीय पारियां खेली, जिसके चलते अफ्रीकी टीम बैकफुट पर चली गई। 284 रनों के लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी 18.2 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। संजू सैमसन ने 109 (56) और तिलक वर्मा ने 120 (47) रन बनाए। तिलक ने 10 छक्के और 9 चौके लगाए और संजू ने 9 छक्के और 6 चौके जड़ें। भारत ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन का स्कोर बनाया।
भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए। जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका की यह सबसे बड़ी हार है।
Centuries from Sanju Samson and Tilak Varma guide India towards a mammoth total 💪#SAvIND 📝: https://t.co/nCcnyy7c2U pic.twitter.com/BLjrRC9L6n
— ICC (@ICC) November 15, 202
दोनों टीमें ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। भारतीय ओपनरों ने शानदार शुरुआत दी। 5 ओवर में भारत का स्कोर 60 रन के पार हो गया। छठे ओवर में अभिषेक शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 4 छक्के और 2 चौके लगाए।
बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर शिकंजा कस लिया। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नही दिया। अर्शदीप ने हेंड्रिक्स को पहले ओवर में ही बोल्ड कर दिया इसके बाद लगातार अर्शदीप ने 3 विकेट चटका दिए। अर्शदीप ने हेंड्रिक्स, एडन मार्रक्रम और हेनरिक क्लासेन के विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या रियान रिकल्टन का विकेट लेकर अफ्रीका को तगड़ा झटका।
भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएट्जी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला।