Logo
India vs Pakistan Women's T20 World cup 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के ओपनिंग मैच में मिली करारी हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अगर भारत को टी20 विश्व कप में बने रहना है तो फिर पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा।

India vs Pakistan Women's T20 World cup 2024: भारत के लिए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अच्छा नहीं हुआ। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने ओपनिंग मैच में 58 रन से हराया। इस हार के बाद भारत का नेट रन रेट काफी गिर गया और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। अब भारत को अपने ग्रुप में बचे तीनों लीग मैच जीतने ही होंगे। एक भी हार उसके पहले खिताब की उम्मीदों को चकनाचूर कर देगी। 

भारत के लिए अगले तीनों मैच करो या मरो वाले हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के बाद भारत को पाकिस्तान से भिड़ना है। अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है तो विश्व कप के सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रहेंगी और अगर हारता है तो सफर खत्म हो सकता है। वैसे तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड अच्छा है। लेकिन, भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों में पिछले रिकॉर्ड मायने नहीं रखता है। 

पाकिस्तान ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के अपने ओपनिंग मैच में श्रीलंका को हराया था। इससे पाकिस्तान टीम के हौसले सातवें आसमान पर होंगे। पाकिस्तान के पास फातिमा सना के रूप में युवा कप्तान है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में सना ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में पाकिस्तान ने एक समय 74 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद कप्तान सना ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और 20 गेंद में तीस रन ठोके थे। उन्होंने इस पारी में तीन चौके और एक छ्क्का उड़ाया था। सना की बैटिंग की वजह से ही मैच में पाकिस्तान 117 रन का स्कोर खड़ा किया था और बाद में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी भी की और 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। 

India women vs Pakistan women Head-to-Head Record
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच कुल 15 टी20 मुकाबले हुए हैं। इसमें से भारत ने 12 और पाकिस्तान ने 3 जीते हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पटिल, सजीवन सजना। 

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम: मुनेबा अली (विकेटकीपर), गुल फेरोजा, सिद्रा अमीन, निदा दार, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, तूबा हसन, सदाफ शमास, नशरा संधू, डायना बाइग, इराम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब। 

5379487