Logo
Team India: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 में रमनदीप सिंह और विजय कुमार वैशाक तो टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को जगह दी गई है।

Team India For South Africa and Australia Tour: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के लिए टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई है। रमनदीप सिंह और विजय कुमार वैशाक को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा को भी टीम में जगह दी गई है। 

इधर, सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम का भी ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम में अभिमन्यु ईश्वरन नए चेहरे के रूप में शामिल किए गए हैं। वहीं, टी20 में धमाल मचा चुके बैटर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। 

टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि उपकप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कंधों पर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर गेंदबाजी में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है। जबकि आकाशदीप और मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा रहेंगे। टीम इंडिया 2 विकेटकीपर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगी। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर कमान संभालेंगे। 

टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी का नाम नहीं 
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम चर्चा में था। हालांकि उन्हें क्यों नहीं चुना गया है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। चोट से ऊबरने के बाद हाल ही में वह तेज गेंदबाजी करते देखे गए थे। इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा था कि शमी ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से गेंदबाजी को लीड करते दिखेंगे। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम   
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैसाक, आवेश खान, यश दयाल।    

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।  

5379487