Jalaj Saxena Reach Milestone In Ranji Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। क्रिकेट का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में अब तक ऐसा कारनामा कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया। केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया।
पिछले रणजी सीजन में सक्सेना उन दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हो गए थे। जो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 9000 रन और 600 विकेट हासिल कर चुके हैं। इनमें वीनू मांकड़, मदन लाल और परवेज़ रसूल शामिल हैं। भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले जलज सक्सेना सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने।
अकेले रणजी ट्रॉफी में सक्रिय ऑलराउंडरों के बीच जलज का रिकॉर्ड अद्वितीय है। जलज सक्सेना लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। जलज ने अपने प्रदर्शन से महान क्रिकेट दिग्गज विजय हजारे, मदन लाल और सुनील जोशी जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है।
MP को छोड़ा, केरल पहुंचे
जलज सक्सेना ने 2005 में मध्य प्रदेश के साथ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राज्य के साथ अपने 11 साल के कार्यकाल में 159 विकेट लिए और 4041 रन बनाए। 2016-17 सीज़न में वह केरल चले गए और टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केएन अनंतपद्मनाभन को पीछे छोड़ते हुए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट टेकर
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज राजिंदर गोयल है, जिन्होंने 637 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर एस वेंकटराघवन (530), तीसरे सुनील जोशी (479), चौथे आर विनय कुमार (442), पांचवे नरेन्द्र हिरवानी (441) हैं।