SRH vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में शनिवार (12) को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त दी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हाई-स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 गेंद शेष रहते 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा।
अभिषेक ने ध्वस्त किया केएल राहुल का रिकॉर्ड
सनराइजर्स की जीत के हीरो रहे युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने केवल 55 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी में अभिषेक ने 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस पारी के साथ ही अभिषेक आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए और उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने IPL की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। इससे पहले 2020 में केएल राहुल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए नाबाद 132 रन बनाए थे। यह ओवरऑल IPL का तीसरा सर्वाधिक निजी स्कोर है।
अभिषेक ने जड़ी 19 गेंद में फिफ्टी
246 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पंजाब के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। पहले ही ओवर से चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। चौथे ओवर में एक नो-बॉल ने सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत पलट दी। 28 रन पर खेल रहे अभिषेक का कैच शशांक सिंह ने लपका, लेकिन गेंद नो-बॉल निकली। इसके बाद अभिषेक ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
𝘼 𝙣𝙤𝙩𝙚-𝙬𝙤𝙧𝙩𝙝𝙮 𝙏𝙊𝙉 💯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
A stunning maiden #TATAIPL century from Abhishek Sharma keeps #SRH on 🔝 in this chase 💪
Updates ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#TATAIPL | #SRHvPBKS | @SunRisers pic.twitter.com/ANgdm1n86w
74 गेंदों पर 171 रन की तूफानी पार्टनरशिप
हेड और अभिषेक की साझेदारी ने मैच की दिशा तय कर दी। दोनों ने मिलकर 74 गेंदों पर 171 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। हेड ने 37 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। 13वें ओवर में हेड युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक मैच सनराइजर्स की पकड़ में था।
अभिषेक की ऐतिहासिक पारी
हेड के आउट होते ही अभिषेक ने अपनी ऐतिहासिक पारी को आगे बढ़ाते हुए 40 गेंदों में शतक पूरा किया। जब वो आउट हुए, तब
तक पंजाब के हाथ से जीत निकल चुकी थी। अंत में हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
A knock to remember, a night to own 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
Abhishek Sharma is undoubtedly the Player of the Match in #SRHvPBKS for his record-shattering performance 🧡
Scorecard ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#TATAIPL | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/BQzQnYTMoa
पंजाब किंग्स ने भी की तूफानी शुरुआत
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पंजाब की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर प्रियांश आर्य (13 गेंद, 36 रन) और प्रभसिमरन सिंह (23 गेंद, 42 रन) ने तेज शुरुआत दी। हालांकि, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी की। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 36 गेंद में 82 ठोक दिए। इसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। स्टोइंस ने 309 की स्ट्राइक से महज 11 बॉल पर 34 बनाए। इस तरह पंजाब ने 6 विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
श्रीलंकाई युवा तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा ने अपने डेब्यू मैच में प्रभसिमरन को आउट कर अहम विकेट दिलाया। पंजाब की बल्लेबाज़ी चमकी जरूर, लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाजों के सामने यह स्कोर भी छोटा पड़ गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विशाल विजयकुमार, हरप्रीत बराड़।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, एशन मलिंगा।
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट।