Logo
Irani Cup: भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन बुची बाबू टूर्नामेंट से शुरू हुआ। फिलहाल 4 टीमों के बीच दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है।

Irani Cup: बारिश के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट का खेल तीसरे दिन भी नहीं हो सका। मुकाबला भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जा रहा है। बारिश के कारण ही भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप को भी झटका लगा। 

क्या झटका लगा?
ईरानी कप 2024-25 का मुकाबला मुंबई में होना था, लेकिन शहर में मॉनसून का समय बढ़ जाने के कारण इसे अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। पहले मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना था, लेकिन अब मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। 

कब शुरू होगा मैच?
ईरानी कप में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का सामना बाकी टीमों के टॉप प्लेयर्स से होता है। मुंबई ने 2024 की रणजी ट्रॉफी जीती थी, इसलिए उनकी सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से होगा। 5 दिवसीय मुकाबला एक अक्टूबर से खेला जाएगा। 

लखनऊ में पहली बार होगा ईरानी कप 
ईरानी कप का मुकाबला पहली बार लखनऊ में होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन से ही ईरानी कप मुकाबले की शुरुआत होगी। इसलिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी ईरानी कप नहीं खेल सकेंगे। 

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के पिछले फाइनल में विदर्भ को 169 रन से हराकर खिताब जीता था। मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। यह मुंबई का 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब था। ईरानी कप के पिछले मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 2022 की रणजी चैंपियन सौराष्ट्र को 175 रन से हराया था। 

5379487