Logo
Bangladesh vs west indies test highlights: बांग्लादेश ने किंग्सटन में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 101 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। 15 साल बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में टेस्ट जीता।

Bangladesh vs west indies test highlights: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में टेस्ट जीत का 15 साल का सूखा खत्म किया। किंग्सटन में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे दिन ही 101 रन से हरा दिया। इससे पहले, बांग्लादेश ने 2009 में वेस्टइंडीज में टेस्ट जीता था। इस जीत के साथ ही दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। एंटीगा में खेला गया पहला टेस्ट वेस्टइंडीज ने जीता था। 

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 287 रन का टारगेट दिया था। इसे हासिल करने के लिए कैरेबियाई टीम के पास पांच सेशन थे लेकिन मेजबान टीम 2 सेशन भी नहीं टिक पाई और 185 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में इससे पहले, 7 टेस्ट गंवाए थे। इसमें एंटीगा में खेला गया इस सीरीज का पहला मैच भी शामिल है। 

बांग्लादेश की ये 2024 में घर के बाहर तीसरी टेस्ट जीत है। ये किसी भी कैलेंडर ईयर में बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक है। बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने दूसरी पारी में 50 रन देकर 5 विकेट झटके और वेस्टइंडीज को 185 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया। तैजुल ने 15वीं बार पारी में पांच विकेट लिए और वेस्टइंडीज में 10 साल बाद ये कारनामा किया। वहीं, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा ने बाकी बचे 5 विकेट हासिल किए। 

यह भी पढ़ें: स्पिनर या पेसर्स? किसे मिलेगी एडिलेड टेस्ट में पिच से मदद, क्यूरेटर ने खोले अपने पत्ते

बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज में टेस्ट जीता
बांग्लादेश की नई पेस सनसनी नाहिद राणा ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को 146 रन पर समेटेने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 61 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। नाहिद का ये टेस्ट में पहला फाइव विकेट हॉल था। 

यह भी पढ़ें: दोस्त विनोद कांबली से सचिन तेंदुलकर हाथ छुड़ाकर गए! वायरल हो रहे वीडियो की क्या सच्चाई?

दूसरी पारी में जाकिर अली ने 91 रन बनाए
मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 164 रन पर बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 146 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह बांग्लादेश ने पहली पारी के आधार पर 18 रन की लीड ली थी। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने जाकिर अली (91), शादमान इस्लाम (46) और कप्तान मेहदी हसन मिराज (42) की पारियों की बदौलत 268 रन बनाए। इस तरह कैरेबियाई टीम को 287 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन 50 ओवर में 185 रन पर ऑल आउट हो गई। 

दूसरी पारी में हसन महमूद, तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट लिए। नाहिद राणा को एक सफलता मिली। 

5379487