Logo
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज बन गए हैं।

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है। उन्होंने अपने गेंदबाजी करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। खास बात है कि ऐसा करने वाले वह भारत के 10वें गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह इतने विकेट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी- टेस्ट, वनडे और टी20 में ले चुके हैं।  

जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे हैं। यही नहीं आज के समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेज गेंदबाजी में उनका नाम सबसे ऊपर आता है। बुमराह यानी विकेट की ग्यारंटी बन चुके हैं। बुमराह 196 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.01 की औसत से 401 विकेट ले चुके हैं। 37 टेस्ट मैचों में बुमराह के नाम 20.49 की औसत से 163 विकेट दर्ज हैं, जिसमें 6/27 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह टेस्ट में 10 बार 5 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 50 रन देकर 4 विकेट चटकाएं हैं।  

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: विराट आउट थे या नहीं...हो गया साफ; Video देख गुस्साए रोहित शर्मा

400 विकेट लेने वाले छठें भारतीय तेज गेंदबाज 
जसप्रीत बुमराह 400 विकेट लेने वाले छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 89 वनडे मैचों में 23.55 की औसत से 149 विकेट लिए हैं। इसमें उनका बेस्ट 6/19 है। वहीं, 70 टी20 मैचों में उनके नाम 17.74 की औसत से 89 विकेट हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टॉप 3 भारतीय विकेटटेकर गेंदबाज  
1. अनिल कुंबले (953 विकेट) 
2. रविचंद्रन अश्विन (744 विकेट)
3. हरभजन सिंह (707 विकेट)

5379487