Logo
India's Test Squad vs Bangladesh: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी। इसमें किसी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है। इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने ये जिम्मेदारी निभाई थी।

India's Test Squad vs Bangladesh: बीसीसीआई ने एक दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित की। पहले ये कयास लग रहे थे कि जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट सीरीज के दौरान रेस्ट दिया जा सकता है। लेकिन, उन्हें पहले टेस्ट की टीम में चुना गया। वहीं, ऋषभ पंत की भी भारतीय टेस्ट टीम में करीब 2 साल बाद वापसी हुई। हालांकि, बीसीसीआई ने जो टीम घोषित की, उसे लेकर सवाल उठ रहे क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है। 

बता दें कि भारत ने जब घर में पिछली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, तब जसप्रीत बुमराह उपकप्तान थे। लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जब टीम चुनी गई तो किसी भी खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। इसके बाद से यही सवाल उठ रहे कि क्या बुमराह को उपकप्तानी से हटा दिया गया है। 

बुमराह अब उपकप्तान नहीं?
बुमराह को टीम में केएल राहुल, ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ एक लीडर के रूप में देखा जाता है। जबकि कोहली आधिकारिक तौर पर नेतृत्व की भूमिका नहीं निभाना चाहते हैं, राहुल और पंत भी भारत की लंबे समय तक कप्तानी के लिए दावेदार हैं। लेकिन, उनमें से कोई भी बांग्लादेश टेस्ट के लिए उप-कप्तान नहीं है।

शमी को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली
विराट कोहली ने भी वापसी की है। वो दूसरी बार पिता बनने की वजह से इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में नहीं खेले थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी की राह पर हैं और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

शमी टेस्ट टीम में जगह बनाने में विफल रहे, हालांकि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी का लक्ष्य बना रहा है।

हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद दाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट से पीड़ित केएल राहुल भी टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं। उन्होंने रविवार को बेंगलुरु में संपन्न हुए दिलीप ट्रॉफी मुकाबले में इंडिया ए के लिए 37 और 57 रनों की शानदार पारी खेली थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में 90 और नाबाद 39 रनों की मैच जिताऊ पारियां खेलकर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन वे टीम में बने रहे। 

आकाशदीप को मिला मौका
दाएं हाथ के बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप, जिन्होंने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए तीन विकेट चटकाए थे, ने बेंगलुरु में इंडिया बी के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी मैच में इंडिया ए के लिए नौ विकेट चटकाए। उन्हें इसका इनाम मिला। 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, यश दयाल।

5379487